डकैती की योजना बनाते 8 पुराने शातिर अपराधी गिरफतार - Blitztoday

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 29 अगस्त 2021

डकैती की योजना बनाते 8 पुराने शातिर अपराधी गिरफतार

खतरनाक अपराधिक पृवृत्ति के है 8 आरोपी

- गांजा तस्करी , लूट एवं वाहन चोरी में रहे है शाम


शहडोल। नशा और अपराध मुक्त जिला बनाने की दिशा में निरन्तर प्रयत्नशील रहकर नित नयी सफलताएं अर्जित करने  वाली जिले की पुलिस ने पुराने शातिर अपराधियों को दबोच कर उन तमाम असंख्य अपराधियों की दहशत बढ़ा दी जो अभी तक किसी कारणवश कानून की गिरफत से बाहर हैं। ताजा घटनाक्रम में सिंहपुर थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में डकैती की योजना बना रहे पुराने शातिर अपराधी एवं गांजा तस्करी के आरोपियों को  मयवाहन और हथियारोके साथ ही ही अन्य कीमती सामानों के साथ गिरफतार करने में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है।
पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा बताया गया कि जिले में पुराने अपराधियों पर पुलिस की कड़ी निगाह रखे जाने एवं उनकी हर गतिविधि पर निगाह रखे जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है । इस महत्वपूर्ण कार्य की समीक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल को विशेष दायित्व दिया गया था । इसी क्रम में आज सिहपुर थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पुराने गाजा तस्कर एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपी वाहनो को लूटने, डकैती की योजना के लिए थाना सिहपुर क्षेत्र के ग्राम पतखई में एकत्र होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में है।
यह हैं आरोपी
बताया गया कि प्रकरण में आरोपी रामप्रसाद उर्फ मोहन यादव पिता दसुआ यादव उम्र 27 साल निवासी अमगंवा थाना जैतहरी जिला अनूपपुर, विश्वनाथ राठौर पिता शिवकुमार राठौर उम्र 27 साल निवासी ग्राम देवगवा थाना पाली जिला उमरिया, मनोज बैगा पिता मंहगू बैगा उन 25 साल निवासी ग्राम देवगंवा थाना पाली जिला उमरिया, वीरेन्द्र सराफ पिता धमेन्द्र सराफ उम्र 23 साल निवासी घरोला मोहल्ला शहडोल, प्रदीप पाल पिता सोमनाथ पाल उम्र 22 साल निवासी ग्राम चंदनिया थाना पाली जिला उमरिया, संजय कोरी पिता लच्छू प्रसाद कोरी उन 23 साल निवासी ग्राम गनियारी थाना कूटला जिला कटनी. विनोद राठौर पिता शिवप्रसाद राठौर उम्र 27 साल निवासी ग्राम हर्री बरी थाना जैतहरी जिला अनूपपुर एवं प्रदीप पटेल पिता अमरीश पटैल उम्र 28 साल निवासी ग्राम बनगवा थाना जैतहरी जिला अनूपपुर को हिरासत में लिया गया है।
बरामद की गई सामग्री
सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी सिंहपुर नेे वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए एवं पर्याप्त पुलिस बल एवं आवश्यक संसाधनों के साथ मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर घेराबन्दी करते हुये 8 आरोपियों के साथ एक होण्डा सीटी कार क्रमांक सीजी - 04 एच - 9572, एक हीरो होण्डा डीलक्स मोटर सायकल, 12 बोर का देशी कटटा, जिन्दा कारतूस, 315 बोर का कटटा, दो जिन्दा कारतूस, तीन तलवार , एक कटारीनमा चाकू, बेसबॉल का स्लेगर एवं एक लोहे की रॉड सहित मोबाईल फोन को जप्त कर आरोपियों को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है ।
सब के सब रिकॉर्ड होल्डर
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी विश्वनाथ राठौर पुराना गांजे का तस्कर है जिसके विरूद्व थाना जैतहरी में एनडीपीएस एक्ट के 2 प्रकरण तथा थाना चचाई जिला अनूपपुर में बलात्कार की धारा 376 का एक प्रकरण पंजीबद्ध है । आरोपी रामप्रसाद के विरूद्ध थाना बिलगहना जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ में 237 किलोग्राम गांजे का प्रकरण पंजीबद्ध है जिसमें वह 14 दिसम्बर 2020 को ही जेल से रिहा हुआ है । आरोपी संजय कोरी पुराना शातिर बदमाश है जिसके विरूव थाना सिंहपुर में वर्ष 2019 में हुई इको स्पोर्टस गाडी की लूट का प्रकरण पंजीबद्ध रहा है । इसके अलावा आरोपी संजय कोरी थाना जैसिंहनगर में वर्ष 2018 में हुई एटीएम लूट में भी शामिल रहा है , वर्ष 2018 में थाना बुढार में हुई बोलेरो कार चोरी एवं थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर की एटीएम लूट में भी आरोपी संजय कोरी की प्रमुख भूमिका रही है । आरोपी मनोज बैगा के विरूद्ध थाना पाली थाना उमरिया में 25 आर्स एक्ट , के साथ - साथ थाना जैसिंहनगर , बुढार एवं राजेन्द्रग्राम अनूपपुर में भी अपराध पंजीबद्ध है । आरोपी वीरेन्द्र सराफ थाना जैसिंहनगर , सिंहपुर बुढार , कटनी एवं राजेन्द्रग्राम के अपराधों में संलिप्त रहा है । आरोपी प्रदीप पाल थाना जैसिंहनगर राजेन्द्रग्राम एवं सिंहपुर की वारदातों में संलिप्त रहा है । सभी आरोपी पूर्व अपराधिक इतिहास के है जो सगनमत होते हुए अपराधिक घटनाओं को समीपस्थ जिले अनूपपुर से शहडोल जिले में आकर अपने साथियों को लेकर वारदातो को अंजाम देते थे ।
सिंहपुर थाने की एक और उपलब्धि
गौरतलब है कि हाल ही के दिनों में थाना सिंहपुर के अपराध क्रमांक 335/21 धारा घटना को भी आरोपियों द्वारा संगनमत होकर अंजाम दिया गया था। 392 भादवि के प्रकरण में एक मोटर सायकल एवं 2000 रूपये लूट की घटना पंजीबद्ध की गई थी। इस लूट की घटना में लूटी गई सम्पत्ति को भी आरोपियों से बरामद किया गया है।
ये  रहे आज के हीरो
 इस प्रकरण में आरोपियों की गिरफतारी में थाना प्रभारी सिंहपुर भानूप्रताप सिंह , उनि उपेन्द्र त्रिपाठी , सउनि अरविन्द दूबे , प्र.आर. शेषमणि मार्को , रामरतन सिंह , रामशिरोमणि , मनोज शुक्ला , ईश्वर सिंह , दशरथ सिंह , बांके सिंह , ज्ञान सिंह , आरक्षक सौरभ मिश्रा , कुन्दनसिंह . की उल्लेखनीय भूमिका रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages