अध्यक्ष मंडल के सह संयोजक मनोज द्विवेदी का किया सम्मान - Blitztoday

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 25 जुलाई 2021

अध्यक्ष मंडल के सह संयोजक मनोज द्विवेदी का किया सम्मान

हम लोहे को काट रहे हैं कागज की तलवारों से अली

 नशे के अभिशाप से समाज को बचाने में पत्रकारों की भूमिका विषय पर हुई कार्यशाला

वरिष्ठ पत्रकारों का किया गया सम्मान


(Anil Dwivedi)

शहडोल। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष श्री मोहम्मद अली ने मौजूदा दौर में पत्रकार और पत्रकारिता के सामने आने वाली चुनौतियों का उल्लेख करते हुए शायराना अंदाज में कहा कि "कुछ भी लिखना सरल नहीं है पूछो हम फनकारों से, लोहे को हम काट रहे हैं कागज की तलवारों सेे।"  उन्होंने अनूपपुर जिले के जुझारू पत्रकार साथी मनोज द्विवेदी को मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष मंडल का सह संयोजक नियुक्त किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह मनोज द्विवेदी का नहीं बल्कि शहडोल संभाग के प्रत्येक पत्रकार का सम्मान है। संघ के प्रांताध्यक्ष साथी श्री शलभ भदौरिया (दद्दा जी) ने शहडोल संभाग को अध्यक्ष मंडल में स्थान देकर शहडोल संभाग और उसके प्रत्येक पत्रकार का मान बढ़ाया है और जिस भावना के साथ मनोज द्विवेदी  को यह उत्तर दायित्व सौंपा गया है उसे वह अवश्य पूर्ण करने में सफल होंगे। शहडोल संभाग मुख्यालय  में आयोजित सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित करते हुए श्री अली ने यह बात कही । 

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष साथी श्री शलभ भदौरिया दद्दा जी द्वारा संघ की कार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति से पारित निर्णयानुसार घोषित अध्यक्ष मंडल के सह संयोजक अनूपपुर के वरिष्ठ पत्रकार साथी मनोज द्विवेदी का मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई शहडोल द्वारा समारोह पूर्वक स्वागत किया गया। मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष साथी मोहम्मद अली के मुख्यातिथ्य एवं जिला इकाई के अध्यक्ष साथी श्री राहुल सिंह राणा की अध्यक्षता तथा प्रांतीय उपाध्यक्ष साथी श्री दिनेश अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष साथी श्री अजीत मिश्रा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित सम्मान समारोह के बाद नशे के अभिशाप से समाज को मुक्त कराने में पत्रकारों की भूमिका विषय पर मीडिया कार्यशाला भी आयोजित की गई जिस के मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक शहडोल अवधेश कुमार गोस्वामी विशिष्ट अतिथि के रूप में जयसिंह नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री जय सिंह मरावी जिला भाजपा अध्यक्ष श्री कमल प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

भव्य शुभारंभ

स्थानीय ओएसिस होटल में आयोजित इस गरिमामयी कार्यक्रम की शुरुआत शहडोल जिला इकाई के महासचिव श्री अनिल द्विवेदी द्वारा सम्मानित अतिथियों को मंच पर आहूत किए जाने के साथ हुई। सभी सम्मानित अतिथियों को मंच में आमंत्रित कर दीप प्रज्ज्वलन एवं वीणापाणि मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किए जाने के साथ ही महासचिव ने प्रांतीय उपाध्यक्ष साथी दिनेश अग्रवाल को मंच सौंप दिया और उन्होंने कार्यक्रम को शिखर तक पहुंचाया।

मन, वचन, कर्म से समर्पित: मनोज

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष मंडल के नवनियुक्त सह संयोजक साथी श्री मनोज द्विवेदी ने इस अवसर पर अपने भावपूर्ण उद्बोधन में कहा कि संगठन और पत्रकार साथियों के हित में जो भी संभव होगा उसे करने में वह कभी पीछे नहीं हटेंगे उन्होंने कहा कि संगठन ने जो दायित्व सौंपा है उसे मन वचन कर्म से पूरा करना उनका प्रथम दायित्व है श्री द्विवेदी ने सभी पत्रकार साथियों से स्नेह बनाए रखने का आग्रह भी किया।

प्रेरणा लें: दिनेश

संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं शहडोल जिले के वरिष्ठ पत्रकार साथी श्री दिनेश अग्रवाल में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष मंडल के सह संयोजक नियुक्त किए गए साथी मनोज द्विवेदी के संघर्ष पूर्ण एवं उपलब्धि पूर्ण जीवन की संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि एक सच्चा, सुलझा हुआ और संघर्षशील व्यक्तित्व को यह गुरुतर दायित्व प्रदेश संगठन द्वारा सौंपा गया है जिसे वह पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे। श्री अग्रवाल ने साथी मनोज द्विवेदी का एक ऊर्जावान और संघर्षशील व्यक्तित्व के रूप में परिचय कराते हुए बताया कि किस तरह उन्होंने पत्रकार साथियों के हित में बढ़ चढ़कर कार्य किया चाहे वह पत्रकार साथी संघ के सदस्य रहे हो या न रहे सबको साथ लेकर, सबके हित में कार्य करने की उनकी प्रवृत्ति को उन्होंने जमकर सराहा और उससे प्रेरणा लिए जाने की बात कही। 

संघर्षशील व्यक्तित्व: अजीत

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ संभागीय इकाई शहडोल के अध्यक्ष साथी अजीत मिश्रा ने साथी मनोज द्विवेदी को अध्यक्ष मंडल का सह संयोजक बनाए जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए प्रदेश संगठन के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और मनोज द्विवेदी को अपना अग्रज बताते हुए उनके संघर्षों तथा पत्रकार हित में किए गए विभिन्न कार्यों से उपस्थित पत्रकार साथियों को अवगत कराया।

यह रहे वक्ता

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शहडोल जिला इकाई के अध्यक्ष श्री राहुल सिंह राणा ने अनूपपुर जिले के पत्रकार साथी श्री मनोज द्विवेदी को मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष मंडल का सह संयोजक बनाए जाने पर बधाई देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित समस्त सम्मानित अतिथियों एवं पत्रकार साथियों का स्वागत किया गया और संगठन की गतिविधियों से अवगत कराते हुए भविष्य में रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ाए जाने की बात पर जोर दिया। अनूपपुर जिले से आए वरिष्ठ पत्रकार साथी राजेश प्यासी, अनूपपुर जिला इकाई के महासचिव चैतन्य मिश्रा शहडोल के पत्रकार साथी अमरेंद्र श्रीवास्तव गोपालदास बंसल रविंद्र वैद्य आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और नवनियुक्त सह संयोजक अध्यक्ष मंडल मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ श्री मनोज द्विवेदी को बधाइयां दी।

यह हुए सम्मानित

मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई शहडोल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष मंडल के सह संयोजक साथी श्री मनोज  द्विवेदी का सम्मान संघ के मुख्य कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष साथी मोहम्मद अली एवं अन्य उपस्थित मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया इसके उपरांत मंचासीन पदाधिकारियों के साथ ही संघ के वरिष्ठ सदस्य एवं पत्रकार साथियों के साथ ही युवा उद्यमी प्रकाश रस्तोगी एवं जनपद पंचायत को पारु के उपाध्यक्ष श्री सुधीर सिंह को साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सहभागिता निभाने की अपील की गई। सम्मान समारोह एवं मीडिया कार्यशाला के आयोजन में पत्रकार साथी चंदन वर्मा सोनू खान सुमित सिंह  विवेक सिंह गहरवार अखिलेश मिश्रा अजय पाल आदि की अहम भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages