श्रीराम धाम में नर्मदा महापुराण आरंभ - Blitztoday

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 16 जुलाई 2025

श्रीराम धाम में नर्मदा महापुराण आरंभ

 मैकल सुता की कथा के साथ ही 5 दिनों तक पार्थिव निर्माण एवं पूजन का भी आयोजन 


शहडोल। श्रीराम धाम (राम जानकी मंदिर) सोहागपुर में आगामी 15 जुलाई से श्रावण मास के उपलक्ष्य में श्री नर्मदा महापुराण एवं पार्थिव निर्माण तथा पूजन का विशेष आयोजन आचार्य डॉ. रामकिशोर द्विवेदी 'शास्त्री जी' के मार्गदर्शन में आरंभ हो गया है। यह आयोजन 23 जुलाई तक होगा।

शहडोल सम्भाग की मैंकल श्रृखंला से प्रदर्शित पुण्य सलिला मां नर्मदा की कृपा व सनातन धर्मावलंबी विराटनगर सोहागपुर निवासी भक्त जन की निरंतर भक्ति भावना से प्रेरित श्री राम जानकी मंदिर सोहागपुर में श्री पीठ पूजन के साथ श्री नर्मदा महापुराण का भाव मयी योजना मंगलवार 15/7/25 से श्रद्धालू पुरूषों महिलाओँ युवा एवं बच्चों के भाव भक्ति पूर्ण सहभागिता में प्रारम्भ हो गया है। यह अयोजन दिवस 23/7/25 तक चलेगा प्रातः 8 से 12 पूजन पाठ एवं पार्थिव निर्माण पूजन वी रुद्राभिषेक एवं शाम 4:30 से रात्रि 7:00 बजे तक भावपूर्ण व्याख्यान आचार्य प्रवर डॉक्टर राम किशोर द्विवेदी जी के द्वारा किया जाएगा। 

 स्मरणीय है कि श्री राम धाम में समय-समय पर विविध पुराणों की कथा के आयोजन के साथ ही अन्य धार्मिक कार्यक्रम किए जाते रहे हैं। इसी श्रृंखला में श्री नर्मदा महापुराण का आयोजन किया गया है। पुराण का वाचन आचार्य डॉ. रामकिशोर द्विवेदी द्वारा किया जा रहा है।

 उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को पीठ पूजन होगा। 16 जुलाई से 20 जुलाई तक प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से 12:30 बजे तक पार्थिव निर्माण एवं पूजन का कार्यक्रम होगा तथा दोपहर बाद 4:30 बजे से नर्मदा महापुराण की कथा का वचन होगा। 21 जुलाई को रुद्राभिषेक एवं 22 जुलाई को हवन पूर्णाहुति का कार्यक्रम तथा 23 जुलाई को अवभृथ स्नान होगा।

 स्थानीय श्रद्धालु भक्तों ने जनसामान्य से इस आयोजन में सक्रिय सहभागिता निभाकर पुण्य लाभ एवम माँ नर्मदे के बारे में विस्तृत ज्ञान प्राप्ति का आग्रह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages