कथा के साथ ही 5 दिनों तक पार्थिव निर्माण एवं पूजन का भी आयोजन
शहडोल। श्रीराम धाम (राम जानकी मंदिर) सोहागपुर में आगामी 15 जुलाई से श्रावण मास के उपलक्ष्य में श्री नर्मदा महापुराण एवं पार्थिव निर्माण तथा पूजन का विशेष आयोजन आचार्य डॉ. रामकिशोर द्विवेदी 'शास्त्री जी' के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। यह आयोजन एक सप्ताह यानी 22 जुलाई तक होगा।
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए श्री राम धाम सोहागपुर के पुजारी नरेश शुक्ला उर्फ गुड्डा महाराज ने बताया कि श्री राम धाम में समय-समय पर विविध पुराणों की कथा के आयोजन के साथ ही अन्य धार्मिक कार्यक्रम किए जाते रहे हैं। इसी श्रृंखला में श्री नर्मदा महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। पुराण का वाचन आचार्य डॉ. रामकिशोर द्विवेदी द्वारा किया जाएगा और यजमान बनने के लिए मंदिर के पुजारी या आचार्य से संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को पीठ पूजन होगा। 16 जुलाई से 20 जुलाई तक प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से 12:30 बजे तक पार्थिव निर्माण एवं पूजन का कार्यक्रम होगा तथा दोपहर बाद 4:30 बजे से नर्मदा महापुराण की कथा का वचन होगा। 21 जुलाई को रुद्राभिषेक एवं 22 जुलाई को हवन पूर्णाहुति का कार्यक्रम तथा 23 जुलाई को अवभृथ स्नान होगा।
आचार्य डॉक्टर रामकिशोर द्विवेदी ने इस संबंध में बताया कि जो भी भक्त श्रद्धालु पुराण श्रोता या यजमान बनना चाहते हैं वह मंदिर के पुजारी से अथवा उनसे व्यक्तिशः या फोन 9399072341 के माध्यम से संपर्क कर अपना स्थान सुरक्षित कर सकते हैं। उन्होंने जन सामान्य से इस आयोजन में सक्रिय सहभागिता निभाकर सफलता प्रदान करने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें