भ्रष्टाचार के खिलाफ युकां का हल्ला बोल - Blitztoday

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 28 अक्टूबर 2024

भ्रष्टाचार के खिलाफ युकां का हल्ला बोल

 

 धनपुरी नगरपालिका के भ्रष्टाचारियों की पोल खोल गवर्नर के नाम सौंपा ज्ञापन

बीस सालों से सत्ता पर काबिज भाजपा के शासनकाल में धनपुरी नगर के 28 वार्डों में चल आपूर्ति के लिए थिएटर प्लांट और पाइपलाइन के नाटक करोड़ों रुपए खर्च हुए लेकिन नगर वासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं कराया जा सका  बगईहा नाला में नगर पालिका द्वारा बनाया गया स्टाप डैम ध्वस्त हो गया जिसमें लाखों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ, शॉपिंग कंपलेक्स बस स्टैंड एवं सड़कों के निर्माण व रख रखाव के नाम पर नगर पालिका के कर्णधारों ने शासन की राशि की जमकर होली खेली है। नगर पालिका में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ युवक कांग्रेस धनपुरी मंडलम द्वारा हल्ला बोल एवं पोल खोल अभियान के तहत जनसभा कर मध्य प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई और मांग पूरी न होने पर एक महीने बाद तीव्र जनांदोलन चेतावनी दी गई है।

धनपुरी। युवक कांग्रेस द्वारा राज्यपाल के नाम सौंप गए ज्ञापन में गंभीर आरोप लगाए गए हैं विज्ञापन में कहा गया है कि नगर पालिका के द्वारा परिषद अंतर्गत आने वाले 28 वार्डों में पानी की समस्या कई दशकों से बनी हुई है बीते 20 सालों से परिषद में लगातार भाजपा काबिज़ रही है करोड़ों रुपए वाटर फिल्टर प्लांट और पाइपलाइन में खर्च किए गए लेकिन पूरा खर्च भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया आज भी पानी की किल्लत लगातार बनी हुई है 24 घंटे सातों दिन पानी मिलने का दावत तो कहीं उड़ गया लेकिन कुछ घंटे ही पानी नहीं मिल पा रहा है पानी के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार भाजपा की परिषद के द्वारा खेला गया है जिसकी जांच की मांग यूथ कांग्रेस करती है।

स्टाप डेम घोटाला

नगर पालिका परिषद में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी और आउटसोर्स के कर्मचारी भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों और अध्यक्ष तथा अन्य अधिकारियों के घरों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं यूथ कांग्रेस या मांग करती है कि सभी कर्मचारियों की लिस्ट सार्वजनिक की जाए और कौन कहां-कहां काम करता है इसे भी सार्वजनिक किया जाए। वार्ड नंबर 20 बधैया नाला में सवा करोड़ के लागत से बनाए जा रहा स्टॉप डैम बीते माह पहले ही बारिश में बह गया जिस डैम को लोक निर्माण विभाग तथा सिंचाई विभाग और अन्य विभाग में 30 से 35 लाख रुपए में निर्मित कर रहे हैं उस डैम को बनाने में नगर पालिका के इंजीनियर सीएमओ और अध्यक्ष ने मिलकर 1 करोड़ 30 लाख तक पहुंचा दिया और यही कारण था कि महज 12 से 15 लाख रुपए खर्च करके लाखो रुपए निकाले जाने की योजना पहले ही बारिश में बह गई और इसके बाद भी अध्यक्ष और भाजपा के अन्य पार्षद मिलकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी और उपेंद्र के ऊपर किसी भी प्रकार की कार्यवाही के लिए बैठक में सहमति नहीं जताई और दिखावे के लिए सिर्फ ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड किया गया इस पूरे मामले की जांच के बाद सीएमओ और इंजीनियर पर कार्यवाही के आदेश हुए लेकिन वह भी अधर में लटक गए अध्यक्ष को इस पूरे मामले से अलग रखा गया जो पूर्णत निराधार और गलत है। उपयुक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए अभी तक क्या कार्यवाही हुई है और आगे भी इस मामले में आरोपियो पर ठोस कार्यवाही करने की युवा कांग्रेस मांग करती है। नगर पालिका के द्वारा 28 वार्ड में प्रदेश और केंद्र सरकार के द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान पूरी तरह ठप्प पड़ा हुआ है, एम आर एफ केंद्र के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए, सीएमओ प्रभात बरकड़े के द्वारा अपने भाई के नाम पर संचालित एनजीओ को पर्दे के पीछे से करोड रुपए का ठेका दिया गया पूरी व्यवस्था आज चौपट है शहर के हर मोहल्ले और गलियों में कचरा पटा पड़ा है बरसात में पूरी नालियां उफान पर थी और लोगों के घरों में पानी घुस गया था।

सीएमओ पर गंभीर आरोप 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रभात बरकड़े के खिलाफ मध्य प्रदेश की पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज किया और उसे बुढार से गिरफ्तार करके ले गई हालांकि बाद में इस मामले में रजामंदी हुई और मामला रफा दफा हुआ लेकिन सार्वजनिक पद पर सीधे जनता से संवाद वाले पद पर ऐसे व्यक्ति को बैठना कहां तक उचित है जिस परकिसी युवती के साथ बलात्कार के आरोप लगे हो यह कैसे संभव है कि भविष्य में पूर्व में किए गए अपराध तथा अतीत आरोपी के द्वारा दोबारा नहीं किया जायेगा युवा कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती है और प्रदेश सरकार से मांग करती है कि धनपुरी ही नहीं प्रभात बरकड़े को किसी भी नगर पालिका में ऐसे पद पर न बैठाया जाए जो सीधे जनता से जुड़ा हुआ है। नगर के अंदर जर्जर मुख्य मार्गों का डामरीकरण कराया जाये एवं उनका पुनः सुधार किया जाये।

एक माह का अल्टीमेटम 

युवक कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल महोदय से निवेदन किया है कि सभी बिन्दुओं को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही कर अपराधियो को शक्त दण्ड दिये जाने की युवा कांग्रेस मांग करती है। 01 माह के भीतर निम्न बिन्दुओ पर अगर कोई कार्यवाही नही होती तो युवा कांग्रेस जन आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी। जिसकी पूर्णतः जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।

जमकर लताड़ा

धनपुरी आजाद चौक में सुबह 12 बजे प्रशासन नगर ,लपालिका के विरोध में हल्ला बोल पोल को लेकर मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी महिला मोर्चा पदाधिकारी कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारी की उपस्थिति में नगर पालिका हल्ला बोल पोल खोल को लेकर आयोजित जनसभा में जिला कांग्रेस कमेटी, एवं युवक कांग्रेस नेताओं के द्वारा जमकर विरोध करते हुए नगर पालिका के ओहदेदारों को लताड़ा गया।

कमीशन से भर रही झोली: प्रदीप 

 प्रदीप सिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि करोड़ों रुपए का स्टॉप डेम मैं भ्रष्टाचार हुआ इस भ्रष्टाचार में नगरपालिका अध्यक्ष अधिकारी ठेकेदार सभी भ्रष्टाचार के सहभागी है भ्रष्टाचार में लिप्त हैं लेकिन ठेकेदार के ऊपर ठीकरा छोड़कर अपने को क्लीन चित साबित कर रहे हैं नगरपालिका अध्यक्ष इस्तीफा देकर नैतिकता के अनुसार जांच कराई तो पसीना आ जाएगा अधिकारियों के साथ गांठ ठेकेदार पर दबाव बनाकर काम निकल जाता है कमीशन से झोली भरी जा रही हैं घटिया स्तर के निर्माण कार्य कराया जाता

 है नरगडा पुल से बघ‌इया पुल तक शहर के ऊपर बने  मकान को अगर तोड़ा गया तो माय इन्हें हाई कोर्ट तक घसीटुंगा।

सारा काम दो वार्डों में

जिला कांग्रेस कमेटी राम सिंह ने नगर पालिका पर हल्ला बोलते हुए कहा कि विकास का काम एक नंबर वार्ड दो नंबर वार्ड में ही देखने को मिल रहा है नगर पालिका के 28 में पानी की समस्या रोड की समस्या है सभी वार्ड के लोग हर तरह टैक्स देते हैं फिर विकास क्यों नहीं हो रहा है जनहित के मुद्दे को लेकर मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा।


उल्टी दिशा में विकास 

जिला कांग्रेस सचिव अनिल जायसवाल ने नगर पालिका पर हल्ला बोलते हुए कहा कि नरगडा पुल के उस पर यानी बुढार रोड पर विकास देखा जाता है लेकिन नगर पालिका के धनपरी की ओर एक भी विकास देखने को नहीं मिल रहा है कोल डस्ट को लेकर महिनो से लोग परेशान हैं किस तरफ ना नगर पालिका ध्यान दे रही है और न कालरी इस तरफ कोई ध्यान दे रहा है अगर जल्द इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। रामसजीवन शर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि युवक कांग्रेस आह्वान पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है आज मध्य प्रदेश ऐसा नगर पालिका आर्थिक तौर से सबसे धन्नड नगर पालिका है इस नगर पालिका में विकास का रोना बना हुआ है सभी लोग धन खाने में लगे हुए हैं जो कांग्रेसी है इस विषय पर विचार करें। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अंकित सिंह मैं कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त किया माइक संचालन इकबाल अहमद एडवोकेट के द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages