सरकार ! गलती सुधारने की है दरकार
करोड़ों रुपयों से बने बस स्टैंड को कबाड़ कर, नया बनाने का प्रयासआईडीएमएसटी योजना के तहत धनपुरी में तकरीबन एक दशक पूर्व बस स्टैंड का निर्माण कराया गया जिसका उपयोग आज तक नहीं हुआ, वहीं पर इंडोर स्टेडियम भी बनाया गया है। करोड़ों रुपए खर्च कर बनाए गए बस स्टैंड के नाम पर प्राकृतिक नाले का स्वरूप बिगाड़ा गया जिससे राजस्व सीमाएं भी प्रभावित या क्षतिग्रस्त हुईं और नागरिकों को कोई लाभ भी नहीं मिला जो नगर परिषद की अदूरदर्शिता का प्रमाण है। एक बार फिर नगरपालिका वही गलती दोहराने जा रही है, नरगड़ा के बजाय बघईया नाले के पास बस स्टैंड निर्माण के रूप में जहां न आबादी है, न किसी प्रकार की सुविधा या लोगों की आवाजाही।सवाल यह उठता है कि नगर परिषद के कर्ताधर्ताओं की कथित अदूरदर्शिता, लापरवाही और स्वार्थपरता का दंश धनपुरी व कोयलांचल वासियों को कब तक झेलना पड़ेगा। कहीं वह देशी कहावत तो चरितार्थ नहीं हो रही- " तेल जलै सरकार का मिर्जा खेलैं होली...।"
धनपुरी/शहडोल। सोहागपुर कोयलांचल मुख्यालय धनपुरी नगर में एक बार फिर बस स्टैण्ड को लेकर नगरपालिका परिषद की सक्रियता देखी जा रही है। वर्षों से बस स्टैंड की मांग को देखते हुए नगर के वार्ड नं 16 में बस स्टैंड बनाए जाने को लेकर भूमि पूजन भी हो गया है। अब निश्चित ही 2 करोड़ से अधिक लागत से बस स्टैंड का निर्माण हो ही जाएगा।
फिर होगी धन की बर्बादी
पूर्व में नगरपालिका का ध्यान आकर्षित कराया गया था कि लंबे अर्से से धनपुरी में मेन रोड पर ही दो मिनट के लिए आने-जाने वाली बसें रुकती हैं। सहूलियत के लिहाज से बस स्टैण्ड आबादी के पास ही होना चाहिए। पहले नरगड़ा के पास बस स्टैण्ड की बात थी लेकिन अब बघइया के पास बस स्टैण्ड बनाया जाएगा।यदि बस स्टैण्ड बघइया नाले का पास बनाया गया तो नगर वासियों को पूरी तरह से लाभ नहीं मिल पाएगा। बस को फिर से इमाम बाड़े के पास रुकना ही होगा जिसका मतलब हुआ कि स्टैणड के नाम पर नगर के पैसे की बर्बादी ही होगी। इस बारे में पूरी परिषद को नगरवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए ऐसा कोई स्थान चयनित करना चाहिए जिससे सभी को फायदा हो।
खूब किया अनुरोध
इस संबंध में स्थानीय नागरिकों ने रविन्दर कौर छाबड़ा से अनुरोध किया है कि बस स्टैण्ड बनाने की पहल तारीफ की बात है लेकिन बस स्टैण्ड ऐसी जगह बने जिसका वास्तव में लाभ धनपुरी के ज्यादातर लोगों मिले। वैसे भी धनपुरी की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए धनपुरी में किसी सही स्थान का चयन जरूरी है ताकि सरकारी टोला, कुदरा टोला, झिल्ली दफाई, गोफ चौराहा, विलियस नं.1, बाजार मोहल्ला, कच्छी मोहल्ला, कॉलरी नं.1, 3 नंबर, चीप हाउस, अमराडण्डी आदि के रहवासियों को फायदा हो सके।
इससे अच्छा तो ये है..
स्थानीय नागरिकों का मानना है कि करोड़ों का बस स्टैंड बनाने के बजाय यदि नगर पालिका शहरों की तर्ज पर कम से कम तीन चार जगह बस स्टाप शेड ही बना दे तो धनपुरी में बस स्टैण्ड की पूर्ति हो सकती है। वैसे भी धनपुरी से 4-6 बसों का ही आना-जाना होता है बस 2-3 मिनट से ज्यादा खड़ी नहीं होती है। इस रूट से बहुत कम बसों निकलना होता है ऐसे में बघइया नाला, इमामबाड़ा, पूर्व बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने, नगरपालिका के पास, रीजनल हॉस्पिटल और कॉलेज के पास बस स्टाप के लिए आधुनिक शेड बना दिए जाएं तो बस स्टैण्ड अलग से बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए सड़के के किनारे बने अतिक्रमणों को हटाकर पर्याप्त जगह बनाई जा सकती है और महानगरों की तर्ज पर बस स्टाप भी बन सकते हैं जिसका फायदा नगर के लोगों को होगा। नगर हित में अगर बघइया पुल से अटल द्वारा के बीच 4-5 स्थानो में बस स्टॉप बनाए जाने से सभी लोगों को नाम मिलेगा स्कूली छात्र छात्राओं को स्कूली बस हो या यात्री बस सभी को बस स्टॉप से आसानी वह वसुधा मिल सकती है। आजाद चौक बस स्टॉप होने से ट्रैफिक पुलिस पुलिस स्कूली बच्चे लाभ मिलेगा।
आखिर कमी क्या है?
नगर पालिका द्वारा आईडीएमएसटी योजना के तहत वार्ड नं 4 में बस स्टैंड के लिए 10-12 वर्ष पूर्व इंडोर स्टेडियम के पास लगभग 3 करोड़ 60 लाख की लागत से बस स्टैंड निर्माण पूर्व में किया जा चुका है पार्क के पास से बस जाने के लिए बायपास रोड का निर्माण पुल का निर्माण, फर्सी कारण शॉपिंग कंपलेक्स का निर्माण,भी किया गया थाऔर प्राकृतिक नदी के बहाव को डायवर्सन किया गया था यह सभी काम हो चूका है। इनडोर स्टेडियम के पास सुरक्षा की दृष्टि से धनपुरी थाना बस स्टैंड से लगा हुआ है। लोगों को रात में रूकने के इन्डओर स्टेडियम भी बना हुआ हैं नगर के बीच में है। सिर्फ उद्घाटन करना शेष रह गया था लेकिन न जाने क्यों यहां करोड़ रुपए खर्च होने के बाद बस स्टैंड का उद्घाटन नहीं हुआ?
गलती सुधार की दरकार
नगर पालिका परिषद धनपुरी द्वारा यदि आईडीएसएमटी योजना के तहत के प्राप्त राशि से नया बस स्टैंड बनाने के बजाय अपनी पुरानी गलती को सुधार लिया जाए और पूर्व में बने बस स्टैंड को जो सिर्फ उद्घाटन के इंतजार में वीरान पड़ा रह गया, आबाद कर दिया जाए, उसका उद्घाटन कर दिया जाए तो नगर वासियों का बस स्टैंड का सपना बिना किसी कठिनाई के पूरा हो सकता है, और जो राशि नए बस स्टैंड के लिए प्राप्त हुई है उसे प्रस्ताव में सुधार कर कोई नई योजना अथवा निर्माण कार्य कराया जा सकता है जो धनपुरी व कोयलांचल वासियों के लिए एक बड़ी सौगात तो होगी ही उन्हें भविष्य में होने वाली तमाम कठिनाइयों से निजात भी मिल सकेगी।
पुनर्विचार करे परिषद :मांग
महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल रामसिंह श्रमिक नेता, कांग्रेस वारिस नेता आनंद मोहन जायसवाल अनिल जायसवाल कांग्रेस जिला सचिव नगर व्यापारी संघ अध्यक्ष अजय जायसवाल ने कहा कि नगर पालिका वार्ड नंबर 16 में बस स्टैंड बनाए जाने हेतु भूमि पूजन हुआ है। जबकि यहां पर बस स्टैंड सुरक्षा की दृष्टि सही नहीं होगा नगर वासियों को बस स्टैंड की सुविधा लाभ नहीं मिल पाएगा नगर पालिका अध्यक्ष नगर हित को ध्यान में रखते हुए एक बार पुन विचार करें। जबकि वार्ड नंबर 4 में लगभग एक दशक पूर्व बस स्टैंड का निर्माण हो चुका है जो सुरक्षा की दृष्टि से सही होगा नगर पालिका अध्यक्ष एक बार पुन विचार मंथन करें नगर हित होगा उस पैसे को अन्य कार्यों में लगा जाऐ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें