अपराधियों की नहीं खैर, एसपी रात में कर रहे सैर - Blitztoday

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

मंगलवार, 28 मई 2024

demo-image

अपराधियों की नहीं खैर, एसपी रात में कर रहे सैर

Responsive Ads Here

 - जिला बदर अपराधियों की पड़ताल 

- आरजू खान, रवि यादव, गुड्डू अकरम गिरफ्तार
IMG-20240529-WA0004

शहडोल। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए भय मुक्त वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से न सिर्फ जिले के सभी पुलिस थानों को सतर्क और सक्रिय कर दिया है बल्कि स्वयं भी शहर में सैर के लिए निकल पड़े हैं। रात्रिकालीन सैर ( गश्त ) पर निकले पुलिस अधीक्षक ने शहर के जिला बदर अपराधियों की पड़ताल शुरू की और घरों में छिपकर बैठे जिला बदर अपराधियों को दबोचने का कार्य आरंभ किया जिसके परिणाम स्वरूप कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला बदर अपराधी आरजू खान, गुड्डू अकरम और सोहागपुर थाना क्षेत्र के जिला बदर आरोपी रवि यादव को उनके घर से दबोच लिया गया। 
पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं मैदान में उतर कर थाना पुलिस के साथ की गई इस कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मच गया है, और जन सामान्य ने राहत की सांस ली है। लोगों का मानना है कि पुलिस अधीक्षक की यह कार्य प्रणाली निश्चित तौर पर अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने की दिशा में कारगर साबित होगी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने पुलिस विभाग की बैठक में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि अपराध गतिविधियों पर नियंत्रण स्थापित करने की दिशा में कारगर कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप पुलिस महानिदेशक द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी किए गए थे जिस पर एडीजीपी शहडोल जोन डीसी सागर एवं पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा जिले के सभी थानों के पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए थे और किसी भी स्थिति में अपराध गतिविधियों व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिये गए थे।
अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन व निर्देश जारी करने के साथ ही पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा स्वयं शहरमें भ्रमण कर कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेते हुए इस बात पर ध्यान दिया गया कि जिन अपराधियों का जिला बदर हो चुका है कहीं वह शहर में ही तो मौजूद नहीं है, यदि ऐसा है तो वह पुन: अपराध गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला बदर अपराधियों की खोज बीन आरंभ कराई गई तो शहडोल कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला बदर अपराधी आरजू खान एवं सोहागपुर थाना क्षेत्र के जिला बदर अपराधी रवि यादव को जिला बदर होने के बावजूद घर में मौजूद पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों की मानें तो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले की पुलिस अपराधियों के प्रति सख्त रवैया अपनाएगी और फरार या छिपे हुए अपराधियों की धर पकड़ का सिलसिला अनवरत चलता रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages