शराब ठेकेदार और उनके गुर्गों की गुंडागर्दी पूरे जिले में जारी
संभाग मुख्यालय सहित पूरे जिले में महंगी दर पर मदिरा विक्रय की शिकायतेंस्वहित के चक्कर में अपनी ड्यूटी भूला आबकारी विभाग का अमला
" शराब प्रेमियों की मजबूरी यह है कि सस्ती मिले या महंगी, असली मिले या नकली शुद्ध मिले या मिलावटी कच्ची मिले या अंग्रेजी कैसी भी मिले उन्हें तो बस शराब मिलनी चाहिए। उनकी इस मजबूरी का फायदा आबकारी विभाग के शराब ठेकेदार बखूबी उठा रहे हैं। जब तब मनमाने तौर पर मदिरा की बिक्री रेट बढ़ा देना आम बात हो चुकी है। यह बात दीगर है कि आबकारी अधीक्षक और उनका अधीनस्थ अमला ठेकेदारों के कथित दबावों के चलते कान में हुई डाले बैठा है। इसी बात को लेकर जैतपुर में विवाद हुआ और मदिरा दुकान के सेल्समैन ने भगवान माने जाने वाले ग्राहक के साथ शैतानी बर्ताव यानी कि मारपीट, गाली गलौज शुरू कर दी जिसका वीडियो वायरल हुआ और अब वह पूरे जिले व संभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है।"
[Anil Dwivedi 7000295641]
शहडोल। संभाग मुख्यालय सहित शहडोल जिले के जितने भी लाइसेंसी शराब ठेकेदार हैं उनकी और उनके गुर्गों की मनमानी और गुंडागर्दी चरमोत्कर्ष पर है। इन ठेकेदारों द्वारा निर्धारित दर व लागत से कई गुना ज्यादा रेट पर शराब बेचे जाने, मिलावटी और घटिया किस्म की शराब ग्राहकों को बेचने, जगह-जगह पैकारी खोलकर गांव-गांव दारू की नदियां बहाने, लोगों को नशे की गर्त में डुबोने की शिकायतें तो मिलती ही रही हैं, अब व्यापारियों के लिए भगवान कहे जाने वाले ग्राहकों के साथ गाली गलौज व मारपीट भी की जाने लगी है। ऐसा लगता है कि विभागीय नियम निर्देशों और पुलिस अथवा कानून का इनको कोई भय नहीं है, आखिर भय हो भी क्यों? उनको तो इस बात की गलतफहमी है कि उन्होंने विभागीय अधिकारियों, मैदानी अमले ही नहीं, पुलिस थानों को भी कब का खरीद रखा है।
रेट को लेकर विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेट से अधिक की शराब मिलने पर युवक ने आपत्ति जताई और शराब दुकान के सेल्समैन से इसी बात को लेकर बहस करनी शुरू कर दी। जिससे नाराज होकर शराब दुकान का सेल्समेन बाहर निकलकर युवक के साथ मारपीट करने लगा। वही खड़े एक युवक ने घटना का वीडीओ आपने मोबाईल में कैद कर वीडीओ वायरल कर दिया। जो कि अब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले पर कहा कि वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है मामले पर कोई शिकायत नहीं आई है वीडियो के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो वायरल
घटना जैतपुर बस स्टैंड में शराब दुकान के सामने घटी है।अंग्रेजी शराब दुकान में शराब लेने पहुंचे एक युवक को प्रिंट रेट से अधिक की शराब सेल्समैन के द्वारा दी गई, जिससे युवक ने उस पर आपत्ति जताते हुए सेल्समेन से बहस करनी शुरू कर दी। और कहा कि प्रिंट रेट से अधिक शराब क्यों बेच रहे हो। जिसको लेकर सेल्समैन नाराज हो गया और शराब दुकान से बाहर निकाल कर बीच सड़क पर युवक को बेरहमी से पिटता नजर आया, वही बगल में खड़े एक युवक ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है।
पूरे जिले में मनमानी
जिले भर की अंग्रेजी शराब दुकानो से कई बार यह शिकायत आ चुकी है कि शहडोल नगर में संचालित बस स्टैंड राजेंद्र टॉकीज व अन्य शराब दुकानों में प्रिंट रेट से अधिक की शराब बिक्री की जा रही है। मामले की शिकायत आबकारी अधिकारी से लोगों के द्वारा की गई लेकिन विभाग इस पर कार्यवाही नहीं कर रहा है ।अब जैतपुर में प्रिंट रेट से अधिक शराब बेचने पर युवक ने आपत्ति जताई तो सेल्समैन ने युवक की पिटाई कर दी।
शहडोल। संभाग मुख्यालय सहित शहडोल जिले के जितने भी लाइसेंसी शराब ठेकेदार हैं उनकी और उनके गुर्गों की मनमानी और गुंडागर्दी चरमोत्कर्ष पर है। इन ठेकेदारों द्वारा निर्धारित दर व लागत से कई गुना ज्यादा रेट पर शराब बेचे जाने, मिलावटी और घटिया किस्म की शराब ग्राहकों को बेचने, जगह-जगह पैकारी खोलकर गांव-गांव दारू की नदियां बहाने, लोगों को नशे की गर्त में डुबोने की शिकायतें तो मिलती ही रही हैं, अब व्यापारियों के लिए भगवान कहे जाने वाले ग्राहकों के साथ गाली गलौज व मारपीट भी की जाने लगी है। ऐसा लगता है कि विभागीय नियम निर्देशों और पुलिस अथवा कानून का इनको कोई भय नहीं है, आखिर भय हो भी क्यों? उनको तो इस बात की गलतफहमी है कि उन्होंने विभागीय अधिकारियों, मैदानी अमले ही नहीं, पुलिस थानों को भी कब का खरीद रखा है।
रेट को लेकर विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेट से अधिक की शराब मिलने पर युवक ने आपत्ति जताई और शराब दुकान के सेल्समैन से इसी बात को लेकर बहस करनी शुरू कर दी। जिससे नाराज होकर शराब दुकान का सेल्समेन बाहर निकलकर युवक के साथ मारपीट करने लगा। वही खड़े एक युवक ने घटना का वीडीओ आपने मोबाईल में कैद कर वीडीओ वायरल कर दिया। जो कि अब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले पर कहा कि वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है मामले पर कोई शिकायत नहीं आई है वीडियो के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो वायरल
घटना जैतपुर बस स्टैंड में शराब दुकान के सामने घटी है।अंग्रेजी शराब दुकान में शराब लेने पहुंचे एक युवक को प्रिंट रेट से अधिक की शराब सेल्समैन के द्वारा दी गई, जिससे युवक ने उस पर आपत्ति जताते हुए सेल्समेन से बहस करनी शुरू कर दी। और कहा कि प्रिंट रेट से अधिक शराब क्यों बेच रहे हो। जिसको लेकर सेल्समैन नाराज हो गया और शराब दुकान से बाहर निकाल कर बीच सड़क पर युवक को बेरहमी से पिटता नजर आया, वही बगल में खड़े एक युवक ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है।
पूरे जिले में मनमानी
जिले भर की अंग्रेजी शराब दुकानो से कई बार यह शिकायत आ चुकी है कि शहडोल नगर में संचालित बस स्टैंड राजेंद्र टॉकीज व अन्य शराब दुकानों में प्रिंट रेट से अधिक की शराब बिक्री की जा रही है। मामले की शिकायत आबकारी अधिकारी से लोगों के द्वारा की गई लेकिन विभाग इस पर कार्यवाही नहीं कर रहा है ।अब जैतपुर में प्रिंट रेट से अधिक शराब बेचने पर युवक ने आपत्ति जताई तो सेल्समैन ने युवक की पिटाई कर दी।
होगी कार्यवाही
जैतपुर थाना प्रभारी रामाकुमार गायकबाल ने मारपीट करने वाले मामले पर बताया कि इस मामले की शिकायत थाने नहीं आई है, वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से मिला है,वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
जैतपुर थाना प्रभारी रामाकुमार गायकबाल ने मारपीट करने वाले मामले पर बताया कि इस मामले की शिकायत थाने नहीं आई है, वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से मिला है,वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें