संपत्ति विवाद को लेकर भाई पर भी जानलेवा हमला
शहडोल।(राजेन्द्र त्रिपाठी) संपत्ति के लिए आदमी किस हद तक गिर सकता है, इसकी कोई सीमा नहीं है। संपत्ति के लिए जन्म देने वाले मां-बाप, भाई या परिवार के किसी भी व्यक्ति पर भी जानलेवा हमला या मारपीट गाली-गलौज करना आम बात हो चुकी है। ऐसा ही एक वाकया गत दिनों सोहागपुर वार्ड नंबर 4 स्थित गणेश मंदिर के समीप देखने को मिला जहां बाप बेटे ने मिलकर वृद्ध दादा की पिटाई तो की ही, भाई का भी गला घोट कर मारने की कोशिश करने लगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड निवासी संजय सोनी ने अपने दोनों पुत्र कशिष और शिशिर के साथ मिलकर अपने ही पिता 78 वर्षीय रमाकांत सोनी के साथ गणेश मंदिर के पास घर के सामने मारपीट की जब रमाकांत के छोटे बेटे रवि ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो उसके साथ भी गाली गलौज मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि आरोपियों ने रवि कांत का गला घोट कर उसे जान से मारने की कोशिश भी की ऐन वक्त पर रवि की पत्नी मौके पर पहुंच गए और चीख-पुकार कर उसे छुड़ाया तब कहीं जाकर रवि की जान बच पाई।
उक्त घटना के बाद पीड़ित बुजुर्ग एवं आरोपियों के पिता हुआ दादा रमाकांत सोनी द्वारा सुहागपुर थाने में रिपोर्ट लिखाई गई है जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है। बात की आशंका भी जताई है कि आरोपियों द्वारा पुनः कभी भी हमला कर जान-माल को क्षति पहुंचाई जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें