कबाड़ साम्राज्य का मैं हूं अगला बेताज बादशाह - Blitztoday

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 26 अक्टूबर 2023

कबाड़ साम्राज्य का मैं हूं अगला बेताज बादशाह

 अक्टूबर अंत तक कारोबार बंद कर दो वर्ना...

सोशल मीडिया में मोहसिन नामक कबाड़ी का ऑडियो हो रहा वायरल

छोटे-मोटे कबाड़ियों को कारोबार बंद करने की धमकी दिए जाने का आरोप

(अनिल द्विवेदी)
शहडोल। कोई भी व्यक्ति यदि पूरे आत्मविश्वास के साथ कोई दावा करें तो सहज ही यह विश्वास होने लगता है की कुछ तो बात में दम है वरना इतनी बड़ी बात कोई क्यों बोलेगा, वह भी अवैध कारोबार को लेकर। जाहिर है कि दावा या दंभोक्ति करने वाले व्यक्ति ने कहीं न कहीं कुछ ऐसी सेटिंग बनाई है जो उसे मदहोशी के आलम में अपनी ही बिरादरी के लोगों को धमकाने और अपने कारोबारी झंडे के नीचे लाने के लिए प्रेरित कर रहा है। हम बात कर रहे हैं कबाड़ कारोबार के काले साम्राज्य के नए उभरते सितारे मोहसिन अंसारी की जिसका आडियो आजकल सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। इस ऑडियो क्लिप में मोहसिन अंसारी अपने आप को अगले महीने से कबाड़ साम्राज्य का अगला बेताज बादशाह घोषित करते हुए अन्य लोगों को यह कारोबार बंद कर देने की धमकी देता सुना जा रहा है।
गौर तलब है कि मोहसिन पुराने कबाड़ कारोबारी अनीश अंसारी का छोटा भाई बताया जाता है। चूंकि अनीस अंसारी एक लंबे समय तक कबाड़ के अवैध कारोबार को अंजाम देता रहा है इसलिए स्वाभाविक रूप से मोहसिन को इस कारोबार के गुर विरासत में मिले हुए हैं, और अनीश कबाड़ी का जिला बदर हो जाने से उसकी गद्दी भी खाली ही है। जिस प्रकार अनीश कबड्डी जबलपुर के बड़े कारोबारियों से हाथ मिलाकर जिले में बेरोक-टोक अपना कारोबार चला रहा था ठीक उसी तर्ज पर मोहसिन भी अपने कारोबार की जड़े जमाने की तैयारी में जुटा हुआ है। ऐसा माना जाता है कि जबलपुर के बड़े और प्रभावशाली कारोबारियों की संगत और पहुंच का लाभ उठाने के लिए उसने अपनी सेटिंग बना ली है और अब जबकि जिले के बड़े कबाड़ माफिया रहीम का विकेट गिरने गिरने की प्रबल संभावना है मोहसिन शहडोल जिले के कबाड़ साम्राज्य का बेताज बादशाह बनने का सपना साकार करने का प्रयास कर रहा है।
आडियो में धमकी
जानकार सूत्रों के मुताबिक मोहसिन अंसारी इन दोनों नगर सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर कबाड़ का कारोबार कर रहे तमाम बड़े छोटे कारोबारी को फोन करके धमकी दे रहा है वायरल हो रहे ऑडियो के मुताबिक मोहसिन का कहना है कि 30 अक्टूबर तक अपना कारोबार पूरी तरह बंद कर दो वरना पुलिस से बड़ी कार्यवाही करवाऊंगी मेरी पूरी सेटिंग हो चुकी है 1 तारीख से मैं कबाड़ साम्राज्य का बेताज बादशाह बन जाऊंगा।
किसका है आडियो
वायरल हो रहे ऑडियो क्लिप वास्तव में मोहसिन अंसारी का है या किसी और का यह जांच का विषय हो सकता है लेकिन जिले के कबाड़ कारोबारी को मिल रही धमकी और उसकी भाषा से यह अनुमान लगाया जाना कतई गलत नहीं हो सकता की जिले के कबाड़ साम्राज्य में नए बेताज बादशाह की आमद होने वाली है जिसे लेकर छोटे-मोटे कबाड़ी तो ठीक है, बड़े कारोबारियों में भी दहशत का माहौल बन रहा है साथ ही आपसी संघर्ष की आशंका को भी नहीं नकारा जा सकता है।
कई मामले हैं दर्ज
जानकारी सूत्रों की माने तो अनीश कबाड़ी के भाई मोहसिन अंसारी के खिलाफ भी जिले के कई थानों में कई मामले दर्ज हैं। यही नहीं इस कारोबार में वह आज से नहीं बहुत पहले से सहभागी रहा है पुराना कारोबारी या सहयोगी होने के नाते निकट भविष्य में बेताज बादशाह बनने की चाहत होना कोई बड़ी बात नहीं है पुलिस रिकॉर्ड से यह साबित होता है कि मोहसिन अंसारी कबाड़ कारोबार को फिर से जिंदा करने का भरपूर प्रयास जरुर करेगा।
जबलपुरिया सेटिंग का दम
जबलपुर के का कारोबारी के दम पर छोटे-मोटे कबाड़ियों को धमकाने और स्वयं को कबाड़ साम्राज्य का बेताज बादशाह बताने वाला मोहसिन किस हद तक अपनी तैयारी कर चुका है या पुलिस के बड़े अधिकारियों से जबलपुरिया कारोबारियों के दम पर उसने कितनी बड़ी सेटिंग की है यह तो आने वाला समय बताएगा, बहरहाल इन दिनों मोहसिन अंसारी सोशल मीडिया और लोगों की जुबान पर छाया हुआ है देखना यह है कि जिले की पुलिस कबाड़ साम्राज्य के अगले बेताज बादशाह को लेकर क्या तैयारी करती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages