50 साल में पीने का शुद्ध पानी नहीं दे सके, जल क्रीड़ा, नौका-विहार करवाएंगे
"कोल डस्ट से नित नई बीमारियों का ग्रास बनने के साथ ही हवा में उड़ती कालिख से सराबोर धनपुरी नगर वासी अब वाटर पार्क में जल क्रीड़ा करेंगे, पानी में अठखेलियाँ करते नजर आएंगे, नौका विहार का लुत्फ भी उठाएंगे। ऐसा मौजूदा नगर परिषद के कर्ता धर्ताओं का मानना है जिसके लिए उन्होंने नगर परिषद की बैठक में प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया है। किसी ने सच ही कहा है "घर में नहीं है दाने अम्मा चली भुनाने" जन समस्याओं के अंबार से खुद को उबर पाने और एक आदत फिल्टर प्लांट लगाकर लोगों को पीने का शुद्ध पानी मुहैया कराने में पूरी तरह नाकाम नगर पालिका का यह प्रस्ताव लोगों के बीच हास्य विनोद का माध्यम बना हुआ है।"धनपुरी( मो. शमीमखान)। यूं तो नगर पालिका द्वारा विकास और सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए लेकिन जनता जनार्दन की वर्षों पुरानी मांगों को अभी तक पूर्ण नहीं किया जा सका। लोगों का यह मानना है की नगर पालिका परिषद हो या प्रशासन विकास के नाम पर निकाय ने सिर्फ उन्हीं कामों को प्राथमिकता दी है जिसमें कर्ता धर्ताओं का हित समाहित रहा हो। आमजन से जुड़ी समस्याओं और उसके समाधान को प्राथमिकता देने के बजाय उन कामों को प्राथमिकता दी जाती रही है जिससे कर्ता धर्ताओं की अतिरिक्त आमदनी का उद्देश्य पूरा होता हो, यही वजह है कि धनपुरी नगर की तमाम बड़ी समस्याओं का दशकों बाद भी समाधान नहीं हो सका है।
दशकों पुराने अधूरे सपने
देश और दुनिया ने बदलते वक्त के साथ बहुत तरक्की की है भारत चांद पर पहुंच चुका है हर क्षेत्र में विकास हुआ है लेकिन धनपुरी नगर इस मामले में बदनसीब ही माना जा सकता है जिसके दशकों पुराने वह सपने पूरे नहीं हो सके जो बुनियादी जरूरतों और समस्याओं से जुड़े हुए हैं। धनपुरी नगर में बस स्टैंड का सपना अधूरा है, सर्व सुविधा युक्त पार्क की कमी देखी जा रही है, नगर में जन्म से लेकर मृत्यु के अंतिम पड़ाव तक पहुंच रहे नगर वासी शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नगर में आज तक लोग आस लगाए बैठे हैं, हॉट बाजार में सब्जी विक्रेताओं को खुली नाली के ऊपर बैठकर सब्जी बेचने को मजबूर नगर के लिए सबसे अहम मुद्दा नगर को जोड़ने वाली सड़को माना जा रहा है को जैसे ओपीएम, पेपर मिल,रुगंटा, कॉलोनी,, सरई कापा, आदि स्थलों को धनपुरी नगर से सीधा जोड़ें जाए जिससे नगर का रुका हुआ विकास एक बार पूर्व की तरह मार्केट लोगों की चहल-पहल व रौनक देखने को मिले ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर नगरपालिका को भी ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि धनपुरी का मार्केट धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है।
टोटा पार्किंग का
नगर व्यापारी संघ के द्वारा पूर्व में कई बार नगरपालिका का ध्यान आकृष्ट कराया गया कि नगर के विकास जोड़ने वाली रोडो को धनपुरी नगर से जोड़ा जाए जिससे नगर का व्यापार पूर्व की तरह लोगों का आना जाना शुरू हो सके वही सबसे अहम नगर से जुड़े मुद्दा नगर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के चलते आजाद चौक पर ही छोटे बड़े वाहन खड़े हो जाते है जिससे मेन रोड चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होती है। नगर पालिका के द्वारा अभी तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई जिससे छोटे-बड़े वाहनों को पार्किंग स्थल पर खड़ा किया जा सके। गोल बाजार स्थित बुढार एंड अमलाई कार्यालय कालरी की जमीन पर संचालित है जहां पर काफी जगह निकाला जा सकता है नगरपालिका का प्रयास करे तो पार्किंग की व्यवस्था हो जाए तो धनपुरी मार्केट करने वालों को आजाद चौक पर वाहन न खड़ी करने पडे ट्रैफिक की व्यवस्था बनी रहे जिससे लोग शांत मन से मार्केट कर सके। नगर पालिका अगर धनपुरी के लिए पार्किंग की व्यवस्था को लेकर विचार बनाएं जिससे नगर का व्यापार और पार्किंग व्यवस्था हो जाने से निश्चित रूप से व्यापार पर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
बस चलाने की मांग
एसईसीएल सोहागपुर एरिया के द्वारा स्कूल बस का संचालन किया जाता था जो बरसों से बस संचालन बंद कर दी गई है नगर के होनहार बच्चों को टू व्हीलर फोर व्हीलर टैक्सी के माध्यम से इंग्लिश मीडियम स्कूल बच्चे छोड़ना और लाना पड़ रहा है अगर नगर पालिका के द्वारा नो प्रॉफिट नो लॉस पर बस चलाए जाने की मांग नगर की जनता द्वारा की जा रही है जिससे नगर के सैकड़ों बच्चो के बस की सुविधा मिल सकेगी। इस संबंध में कई बार नगर पालिका के नुमाइनों का ध्यान आकृष्ट कराया गया और नागरिकों द्वारा यह मांग की जाती रही है कि इस महत्वपूर्ण मामले में नगर पालिका पहल करें लेकिन नगर पालिका द्वारा इस पर कभी भी गंभीर रुक नहीं अपनाया गया यदि नगर पालिका नो प्रॉफिट नो लॉस पर भी वाहन का संचालन आरंभ कर दे तो अभिभावकों के लाखों रुपए की बर्बादी रोकी जा सकती है।
रिंग रोड की दरकार
गौरतलब है कि साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड सोहागपुर एरिया की कई कोयला खदानों से उत्पादन बंद होने मेन पावर में लगातार कमी के कारण धनपुरी बाजार की रौनक बिल्कुल खत्म हो चुकी है। एक समय था जब धनपुरी बाजार शहडोल जिले के सर्व श्रेष्ठ बाजारों में से एक था अब वह बात नहीं रह गई है। यदि ओपीएम अमलाई बुढार सरई कापा, बेम्हौरी खैरहा राजेंद्रा आदि को जोड़ते हुए सड़क का एक घेरा रिंग रोड टाइप बन जाए तो धनपुरी के विकास को नए पंख लग सकते हैं और इस घेरे के बन जाने के बाद विकास स्थाई रूप से धनपुरी में डेरा डाल सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें