अमरीका और इंग्लैंड से आगे निकला जमुई - Blitztoday

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 1 जुलाई 2021

अमरीका और इंग्लैंड से आगे निकला जमुई

वैक्सीनेशन की जमुई ग्राम की उपलब्धि का अनुशरण पूरे प्रदेश को करना चाहिए- मुख्यमंत्री 


शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने पर सीएम ने दी बधाई

(Anil Dwivedi)

शहडोल। कोरोना वायरस  अभी खत्म नही हुआ है हम सबको  कोरोना के बीच ही जीने की कला सीखनी होगी। विशेषज्ञो के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर आने  की आंशका है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए  वैक्सीनेशन ही एक मात्र उपाय है। इस संजीवनी का उपयोग शहडोल जिले के जमुई ग्रामवासियों की तरह प्रदेश के हर ग्राम पंचायत को करने की जरूरत है। जमुई ग्राम के लोगों ने इंग्लेण्ड और अमेरिका से भी आगे निकलकर जागरूकता का परिचय दिया है। इस आशय के विचार प्रदेशके मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शहडोल प्रवास के दौरान जमुई ग्राम में शत-प्रतिशत टीकाकरण की उपलब्धि पर आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए व्यक्त किये।  


      मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, कोरोना संकट अभी टला नही है, कोरोना वायरस खतम नही हुआ है इसलिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरतनी होगी। बिना मास्क लगाए घर से बाहर न निकले, दो गज की दूरी बनाकर रखें, भीड़-भाड़ में न जाए, बाजारों में भी भीड़ एकत्रित  नही होने दें, स्वच्छता का ध्यान रखें तथा बिना किसी  अपवाह में आए टीकाकरण अवश्य कराए।  आपने कहा कि, अब जरूरत है मास्क नही तो सामान नही, वैक्सीनेषन नही तो दुकान नही पर अमल करने की। जमुई ग्राम के लोगों ने इंग्लेण्ड और अमेरिका से भी आगे निकलकर जागरूकता का परिचय दिया है।  

    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि प्रदेश सरकार का नारा है रामजी चिड़िया राम जी खेत अर्थात् गरीबों के लिए सरकार के खजाने खुले हुए है। सरकार ने नवम्बर माह तक 5 किलो निःशुल्क एवं 5 किलो एक रूपये मूल्य पर उचित मूल्य दुकान के माध्यम से गरीबों को अनाज वितरण करने का निर्णय लिया है।  अगस्त माह से 10 किलो अनाज के पैकेट में अनाज का वितरण किया जाएगा। 

प्रमाण पत्र वितरित


राजस्व सेवा अभियान के तहत नामातंरण तथा टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड़ के प्रमाण-पत्र वितरित- ग्राम जमुई में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल संभाग में 01 जून से शुरू किये गए राजस्व सेवा एवं ग्राम सेवा अभियान के तहत सौरभ को नामातंरण प्रमाण-पत्र, सुधा पाण्डेय, गंगू तथा लालमन को टीकाकरण प्रमाण-पत्र एवं सेजल साहू को आयुष्मान कार्ड़ का वितरण किया। 


ग्राम जमुई मंे ग्राम पंचायत भवन तथा आॅगनवाड़ी केन्द्र भवन का मंत्री ने किया भूमि पूजन- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज शहडोल जिले के प्रवास के दौरान ग्राम जमुई  में 20 लाख रूपये की लागत से ग्राम पंचायत भवन तथा 7 लाख 80 हजार रूपये की लागत से बनने वाले आॅगनवाड़ी भवन की आधारशिला रखी। भवन के निर्माण ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा कराया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम जमुई में सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा भी की। 

      

राजस्व सेवा एवं ग्राम सेवा अभियान का शुभारंभ

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल जिले के ग्राम जमुई से आज राजस्व सेवा एवं ग्राम सेवा अभियान का शुभारंभ किया। गौरतलब है कि कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा की पहल पर शहडोल संभाग मंे 1 जुलाई से राजस्व सेवा एवं ग्राम सेवा अभियान चलाया जा रहा है। आज से प्रारंभ हो रहे राजस्व सेवा अभियान के अंतर्गत किसानो के राजस्व प्रकणों का अभियान चलाकर निराकरण किया जाएगा। वही ग्राम सेवा अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों मंे कोरोना टीकाकरण, पौध रोपण, हितग्राही मूलक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन एवं ग्रामीण विकास संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जाएगा।

ग्रामीणों की जागरूकता पर दी बधाई

 प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शहडोल प्रवास के दौरान जमुई ग्राम का भ्रमण किया। उन्होंने टीकाकरण कार्य में प्रमुख भूमिका निभाने वाले ग्राम पंचायत सरपंच श्री भैयालाल बैगा, उप सरपंच श्री मीनू सिंह, बलराम गुप्ता, कमल प्रताप सिंह, पंचायत सचिव अविनाश शुक्ला, एएनएम फूलमती सिंह, सीएचओ सोनम जायसवाल एवं सोनिया पाण्डेय, आॅगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती प्रभा सिंह, ललिता सिंह, सरस्वती केवट, आषा कार्यकर्ता गीता कहार, लक्ष्मी मिश्रा, सत्यप्रभा मिश्रा तथा जन अभियान परिषद के वाॅलेटिंयर्स एवं जिला प्रशासन के कार्यो की सराहना की तथा उन्हें सम्मानित भी किया। मध्यप्रदेश में शत-प्रतिशत टीकाकरण का संदेश ग्राम जमुई से देश भर में जाना चाहिये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आदिवासी बाहुल्य जमुई ग्राम सबके लिए अनुकरणीय है। आपने टीकाकरण के बाद भी मास्क का नियमित उपयोग करने, सामाजिक दूरी बनाकर रखने तथा भीड़-भाड़ से बचने के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील ग्रामीणों से की। उन्होंने जिला प्रषासन की सक्रिय पहल की भी सराहना की। 

उदाहरण बना जमुई

           विश्व व्यापी कोरोना संक्रमण के निदान मंे विषेषज्ञों द्वारा बचाव हेतु दिए गए उपायों को जिले के आदिवासी बाहुल्य ग्राम जमुई के निवासियों ने अपनाकर अपनी जागरूकता का परिचय दिया है। जमुई गाॅव के 18 वर्ष से अधिक उम्र के शत-प्रतिषत लोगो का टीकाकरण किया जा चुका है। जमुई ग्राम जिले ही नही प्रदेष मंे भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उदाहरण बन गया है। 

जिला मुख्यालय शहडोल से 08 किलोमीटर दूर बसे जमुई ग्राम के लोगो ने अपने आपको कोरोना संक्रमण से सुरक्षित कर लिया है। गाॅव की जनसंख्या 3180 है। 18 वर्ष से उपर के 1855 व्यक्ति निवासरत है। गाॅव में बैगा एवं गोड़ जनजातीय के लोगो की बहुलता है। जमुई गाॅव के 1782 लोगों का टीकाकरण 6 जून से 12 जून के मध्य किया गया। शेष 16 गर्भवती माताओं, 25 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव होने के कारण, 2 लोग गाॅव से बाहर होने के कारण तथा जनसंख्या सूची में 30 मृत व्यक्तियों का नाम नही कटने के कारण टीकाकरण नही हो सका।

 माॅडल चिकित्सा सेंटर बनेगा मेडिकल कॉलेज 


कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान चिकित्सकों, नर्सेस स्टाॅफ तथा पैरामेडिकल स्टाॅफ के मेहनत की बदौलत संक्रमण पर नियंत्रण पा लिया गया है लेकिन कोरोना वायरस अभी खतम नही हुआ है, विशेषज्ञों द्वारा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, इससे बचने के लिए पूर्व से ही तैयारी आवश्यक है। प्रदेश सरकार तीसरी लहर से होने वाले नुकसान को बचाने के लिए पूर्व से ही वैज्ञानिक तरीके अपनाकर तैयारियां प्रारंभ कर दी है। प्रदेश में इसके लिए जागरूकता अभियान का संचालन, जन भागीदारी माॅडल को अपनाकर गांव-गांव में समितियों का गठन, जनता, अस्पताल, प्रशासन तथा आपदा प्रबंधन समितियों के माध्यम से निर्णय लेकर क्रियान्वयन करने की रणनीति पर कार्य किया जा रहा है। उक्त आशय के विचार प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बिरसा मुण्डा चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल में कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को रोकने हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किये। 

 श्री चौहान ने कहा कि, मेडिकल काॅलेज शहडोल को एक उत्कृष्ट काॅलेज के रूप में विकसित किया गया है। चिकित्सा की सभी आधुनिक सुविधाएं यहां उपलब्ध है, समय-समय पर  जो आवश्यकताएं होगी उन्हें राज्य सरकार प्राथमिकता के साथ पूरी करेंगी। आपने कहा कि, मेडिकल काॅलेज के चिकित्सक इसे आदर्श चिकित्सा सेंटर के रूप में विकसित करें जिससे दूर-दूर से मरीज स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने के लिए यहां आये।  आपने मेडिकल काॅलेज में बच्चों के  बेड्स, आईसीयू तथा एसडीयू यूनिट बढाने की तारीफ भी की। आपने कहा कि, कोरोना संक्रमण के दौरान अगर यह चिकित्सा महाविद्यालय नही होता  तो शहडोल संभाग  में कोरोना की स्थिति भयावह हो सकती थी। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने, टेंस्टिंग में वृद्धि करने, आइसोलेशन तथा कंन्टेªक्ट टेªेसिंग कराने तथा कोरोना संक्रमण से बचने के सभी उपाय अपनाने की बात कहीं। आपने कहा कि, भगवान के बाद डाॅक्टर ही होते है उन्हीं के सहारे कोविड संक्रमण की लड़ाई लड़ी जा सकी है। शहडोल संभाग ने टीकाकरण के क्षेत्र में मिसाल पेश की है जिसका अनुशरण प्रदेश ही नही पूरा देश करेगा। उन्होंने चिकित्सकीय अमले की बेहतर कार्य करने हेतु प्रशंसा भी की। 

    इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने डाक्टर्स-डे के अवसर पर  चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र्र मोदी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के मध्यप्रदेश माॅडल की सराहना की हैं। मुख्यमंत्री श्री चैहान के नेतृत्व में प्रदेश में तीसरी लहर की तैयारी शुरू की गई है। चिकित्सकों, नर्साें, पैरा मेडिकल स्टाफ तथा सफाईकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अबकी बार अस्पतालों में बच्चों के माता-पिता के ठहरने की व्यवस्था भी की जाएगी।  आयुक्त शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने बैठक में संभाग के तीनों जिलों में कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु की जा रही अधोसंरचना तैयारियों, जन भागीदारी माॅडल, आपदा प्रबंधन समितियों की जानकारी दी। 

मेडिकल कॉलेज की सुविधाएं बढ़ी


   मेडिकल काॅलेज के डीन डाॅ. मिलिंद शिलारकर ने बताया कि, मेडिकल काॅलेज शहडोल में वर्तमान में 448 बेड्स की क्षमता को बढाकर 604 बेडस का बनाया जा रहा है। बच्चों के लिए 20 आईसीयू बेड्स, 30 सामान्य बेड्स, आॅक्सीजन सपोर्टेड 240 के बेड्स को बढाकर 430 बेड्स किया जा रहा है तथा 74 सामान्य बेड उपलब्ध होगें। मेडिकल काॅलेज में 50 किलो लीटर आॅक्सीजन क्षमता वाले उपकरण लगाए जा रहे  है, एंजीयो की मदद से 1 करोड़ रूपये लागत वाले एयर सम्पे्रशन यूनिट प्रारंभ की जा रही है।

मेडिकल कॉलेज में पौधारोपण


बिरसा मुण्डा चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल परिसर में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कदम्ब का पौधरोपण किया। इस मौके पर कार्यक्रम में प्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, जनजातीय कार्यमंत्री सुश्री मीना सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री  एवं शहडेाल जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल, विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, ब्यौहारी श्री शरद कोल, जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, आयुक्त शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक जी जनार्दन, कलेक्टर डाॅ सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी मेडिकल काॅलेज के डीन डाॅ मिलिंद शिलारकर, श्री कमलप्रताप सिंह, प्राध्यापक चिकित्सक, जनप्र्रतिनिधि, चिकित्सा  शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थी ने भी पौधरोपण किया।

बिरसा मुण्डा चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने वालेनगरीय निकायों में नगरपालिका शहडोल तथा ग्राम पंचायतों क्रमशः लेदरा, देवदहा, तेन्दुआड, रमपुरवा, चचाई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

   प्रियांशी सम्मानित


इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने एसडीएम ब्यौहारी सुश्री प्रियांशी भंवर को टीकाकरण में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  

कोरोना का टीका है संजीवनी  

 प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि शहडोल जिले की जनता टीकाकरण के लिए संपूर्ण मध्यप्रदेश को प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि शहडोल जिले की ग्राम पंचायत जमुई नगर पंचायत बुढार और धनपुरी ने सबसे पहले शतप्रतिशत टीकाकरण कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं धनपुरी और बुढार नगर पंचायत के नागरिक को सामाजिक कार्यकर्ताओं, मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ को धन्यवाद देने आया हूं। यहां की जनता का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज शतप्रतिशत टीकाकरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

शहडोल अव्वल है अव्वल रहेगा

    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शहडोल जिला टीकाकरण में अव्वल है। मैं इस जिले को विकास के क्षेत्र में भी अव्वल रखूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी अभी गई नहीं है हमको सजग और सतर्क रहने की महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को कोविड के संक्रमण को रोकने के अनुकूल व्यवहार को अपनाना होगा।

मास्क और डिस्टेंसिंग जरूरी

    उन्होंने कहा कि हर नागरिक को मास्क लगाना होगा सामाजिक दूरी बनाए रखना होगा तथा सैनिटाइजर एवं साबुन से हाथ धोना होगा। मुख्यमंत्री ने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि बाजार में सभी दुकानदार मास्क लगाकर रखें, एक साथ दुकान में भीड़ ना होने दें, ग्राहक भी हमेशा मास्क लगाकर ही दुकान जाए। उन्होंने कहा है कि "मास्क नहीं तो सामान नहीं" को अपनाएं और दुकानदार ने मास्क नहीं लगाया तो सामान खरीदने नहीं जाएं। अपने आप को बचाने के लिए कई चीजें करनी पड़ेगी। संजीवनी उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति कोरोना का टीका लगवाएं। यह टीका संजीवनी है।

महामारी भयावह

     मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम सभी ने कोरोना की दूसरी लहर में प्रदेश की भयावह स्थिति देखे हैं, इसलिए हम सबको कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के प्रयास करने होंगें, इसके लिए सभी व्यक्तियों को टीकाकरण कराना आवश्यक है। मंत्री ने कहा कि पीके का पहला डोज अभी अधिसंख्य लोगों को लगा है उन्हें दूसरा डोज भी लगाना होगा तभी हम इस भयावह महामारी सुरक्षित रह सकेंगे। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे टीका लगाएं तथा दूसरों को भी टीका लगवाने हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि नगर पंचायत बुढ़ार और धनपुरी के लोगों की जागरूकता एवं विशेष प्रयासों के कारण शत-प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद बुढ़ार एवं धनपुरी मिस 100 प्रतिशत टीकाकरण कराकर जिले अथवा प्रदेश का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम को समाजसेवी श्री कमल प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया।

ये रहे मौजूद

    कार्यक्रम में प्रदेश शासन के उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, प्रदेश शासन की जनजातीय विभाग की मंत्री सुश्री मीना सिंह, शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राम खेलावन पटेल, विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल, कलेक्टर डॉ० सतेन्द्र सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश विशनानी, पूर्व विधायक श्री रामलाल रौतेल, समाजसेवी श्री शालिनी सरावगी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

प्रशासक नपा धनपुरी सम्मानित

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने धनपुरी में आयोजित शत-प्रतिशत टीकाकरण कार्यक्रम में नगर पालिका धनपुरी में शत-प्रतिशत टीकाकरण कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा लोगों को वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया। सम्मानित अधिकारियों में प्रशासक धनपुरी श्री धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, एएनएम प्रियतमा पटेल, ताप्ती मुखर्जी, ममता सोनी, राधा देवी सिंह, दुर्गा केवट, किरण लता कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर सारिका बर्मन, राखी गुप्ता एवं अनुराधा गुप्ता, अलका बर्मन, रेखा सिंह, राधा देवी, अनुराधा गुप्ता, अलका वर्मा एवं संध्या केवट को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में प्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह, जनजातीय कार्यमंत्री सुश्री मीना सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री  एवं शहडेाल जिले के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल, विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, ब्यौहारी श्री शरद कोल, जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, आयुक्त शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक जी. जनार्दन, कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, ग्राम पंचायत सरपंच श्री भाईया लाल बैगा, उप सरपंच श्री मीनू सिंह उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages