आरपी की दिनों दिन बढ़ रही टीआरपी
शहडोल। जिले के गोहपारू जनपद पंचायत में एक लंबे अरसे से पदस्थ उपयंत्री रघुवंश प्रसाद तिवारी के कारनामो की ग्रामीणों द्वारा कमिश्नर से शिकायत की गई है, जिसमें उक्त उपयंत्री पर फर्जी हाजिरी भर कर शासकीय निर्माण राशि की बंदरबांट किए जाने एवं निर्माण कार्यों में भारी अनियमितताएं बरते जाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
गोहपारू जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत भर्री के ग्रामीणों ने उपयंत्री रघुवंश प्रसाद तिवारी द्वारा गाव के सचिव , रोजगार सहायक व मेट के माध्यम से फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया है। आरोपित किया गया है कि फर्जी हाजरी भरने व काली मिट्टी पटल भराई की राशि मे फर्जीवाड़ा किया गया है। हितग्राही मूलक योजनाओ का ग्रामीणों को कोई लाभ उपयंत्री आरपी तिवारी एवं उनकी टीम की अनियमितताओं के चलते नहीं मिल पा रहा है। संभागायुक्त को शॉप पर गए शिकायत पत्र में आरोपित किया गया है कि मस्टर रोल क्रमांक 13820 में 13 , मस्टर क्रमांक 12542 में 3 , मस्टर क्रमांक 12066 में 5 ,मस्टर क्रमांक 10929 में 16 फर्जी हाजरी भर कर उपयंत्री रघुवंश प्रसाद तिवारी मजदूरी की राशि का गबन किया गया है।
संभागायुक्त को शिकायत पत्र सौंपने के बाद ग्रामीणों में चर्चा के दौरान बताया कि यह वही उपयंत्री है जिसमें जनपद पंचायत भी कई ग्राम पंचायतों मैं चल रहे उन अधूरे निर्माण कार्यों की भी सूची जारी कर भी जो अभी पूरे नहीं हुए हैं। यदि आरोपित किया गया है कि जनपद पंचायत गो पारू में न सिर्फ आरपी तिवारी बल्कि जितने भी उपयंत्री पदस्थ हैं सब की लगभग यही स्थिति है और सब के सब शासकीय निर्माण राशि की बंदरबांट करने में लगे हुए हैं। ग्रामीणों ने संभागायुक्त से मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
*🌶️चंदन वर्मा:- 9424727116🌶️7987914503*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें