- मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मनाया प्रदेशाध्यक्ष व मुख्य कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष का जन्म उत्सव
- जिला इकाई शहडोल की नवनियुक्त कार्यकारिणी की प्रथम बैठक संपन्न
श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री शलभ भदौरिया वर्चुअल उपस्थिति एवं मुख्य कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष साथी मोहम्मद अली के मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष साथी दिनेश अग्रवाल साथी राजेंद्र मिश्रा संभागीय उपाध्यक्ष साथी कृष्णा तिवारी के विशिष्ट अतिथि में आयोजित जिला इकाई की विशेष बैठक एवं जन्मोत्सव कार्यक्रम में केक काटकर देश अध्यक्ष का जन्मदिन मनाने के साथ ही जिला इकाई के सदस्यों को नवीन परिचय पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर इकाई जिलाध्यक्ष के रूप में श्री अखिलेश मिश्रा एवं ब्लॉक इकाई सोहागपुर का अध्यक्ष के रूप में शीतल के काम के नाम की घोषणा शहडोल जिला इकाई अध्यक्ष राहुल सिंह राणा द्वारा की गई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद थे जिनमें जिनमें मुख्य कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद अली, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार साथी एवं एवं पदाधिकारी राजेंद्र मिश्रा संभागीय महासचिव कृष्णा तिवारी जिला इकाई शहडोल के अध्यक्ष राहुल सिंह राणा जिला इकाई शहडोल के महासचिव अनिल द्विवेदी, आईटी सेल के संयोजक चंदन वर्मा, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. श्रीमती शिम्पी अग्रवाल, सोनू खान, अजय पाल, अरविंद पांडे, रघुवंश प्रसाद मिश्रा, राहुल मिश्रा, आबू खान, अखिलेश मिश्रा शीतल के काम संजीव गुप्ता आते के नाम प्रमुख हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें