बरुका में कल्ली कर रहा था लोगों को टल्ली - Blitztoday

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 30 मार्च 2021

बरुका में कल्ली कर रहा था लोगों को टल्ली

 ... तो जिले में दारू की नदियां बहा देंगे ठेकेदार

पुलिस अधीक्षक की टीम ने जब्त की 84 लीटर अवैध शराब

आबकारी विभाग का था काम, साहब और अमला फरमा रहे आराम

फाइल फोटो

शहडोल। देसी विदेशी मदिरा के विक्रय हेतु दुकानों एज का आवंटन, संचालन की निगरानी और अवैध कारोबार पर नियंत्रण का दायित्व आबकारी विभाग का है लेकिन यह विभाग अपने किसी भी दायित्व को ठीक ढंग से पूरा नहीं कर पा रहा है परिणाम स्वरूप पुलिस महकमे को आबकारी विभाग की पल्लेदारी करनी पड़ रही है। ऐसा नहीं है कि जिले में आबकारी विभाग द्वारा अधिकारी कर्मचारियों की तैनाती नहीं की गई है अमला भी मौजूद है और साधन सुविधाएं भी कम नहीं है बावजूद इसके जिले में देसी विदेशी और कच्ची शराब का अवैध कारोबार बड़ी तेजी के साथ फलता फूलता रहा है। हालांकि आबकारी अधिकारी गाहे-बगाहे विज्ञप्ति जारी कर अपने विभागीय अमले की सक्रियता का बखान करने से पीछे नहीं हटते लेकिन वास्तविकता यह है कि यदि पुलिस कप्तान और उनकी टीम कुछ दिनों के लिए भी हाथ हटा ले तो आबकारी अधीक्षक और उनके अमले के संरक्षण में दारू के ठेकेदार शहर या गांव हर कहीं पानी के बजाय दारू की नदियां बहा दें। 

होली के अवसर पर शराब की खपत औसतन ज्यादा होती है लोग शराब पीकर उटपटांग हरकतें ना करें अपराधी तत्व नियंत्रण में रहे इस बात को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शुष्क दिवस घोषित किया गया है, लेकिन आबकारी विभाग के संरक्षण में पल बढ़ रहे दारू ठेकेदारों ने जिला एवं पुलिस प्रशासन को चुनौती देने का कार्य किया जिसमें वह काफी हद तक सफल भी रहे हैं एक बड़ी कार्यवाही जरूर पुलिस अधीक्षक की टीम ने मंगलवार को की है जो न सिर्फ सराहनीय है बल्कि अवैध कारोबारियों की नाक में नकेल हंसने वाले साबित हो सकती है। 

ड्राई डे में भी शराब बिक्री करने पर पुलिस अधीक्षक की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए। ग्राम बरुका के किराना दुकान से 84 लीटर 900 ग्राम अंग्रेजी शराब जप्त की हैं। कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में की गई है। जिसमे थाना कोतवाली, थाना सोहागपुर और यातायात थाना के पुलिस कर्मी शामिल रहें।

मुखबिर की सूचना मिली कि कली नायक उर्फ कलुआ पिता अमरा नायक उम्र 50 वर्ष निवासी बरूका थाना सोहागपुर अपनी किराने की दुकान मे काफी मात्रा मे अंग्रेजी शराब छुपा कर रखा है। और ये अवैध अंग्रेजी शराब राजेन्द्र टाकीज के पास शहडोल की पंकज पुरुषवानी के ठेके की है। जो शराब को पंकज पुरूषवानी का मैनेजर प्रकाश सिंह बघेल अपने साथियों शोभित सिहं परिहार व असीम निगम के सहयोग से रखवाया है। जिसे बिक्री करने व कही चोरी छुपे ले जाने के फिराक में है। 

जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित कर यातायात प्रभारी अनसुइया उइके के साथ प्र.आर. 255 भारत सिहं आर. 662 धीरज यादव चालक आर. 284 ओम प्रकाश शर्मा और सुबेदार अभिनव राय के साथ सा.उ.नि. राकेश बागरी, सुरेश कुमार, आर. 450 मतीन खान, आर. 514 गिरीश मिश्रा, आर. 589 मायाराम, आर. 453 सुदीप मिश्रा को कल्ली नायक उर्फ कलुआ नायक के किराना दुकान ग्राम बरूका में छापामार कार्यवाही की गई। तलाशी के दौरान काउंटर के पास एक खाखी रंग के कागज के कार्टून मे 44 पाव इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब जिनमे बैच नंबर 80 दिनांक 8 मार्च 2021 कीमत 235 रूपये मात्रा 180 एम.एल. प्रत्येक मे लेख पाया गया। साथ ही दुकान मे काउंटर के पीछे तरफ एक खाखी रंग के कागज के कार्टून मे 41 पाव ब्लू चीप रायला व्हिस्की जिनमे बैच नं. 3564/32, 2 फरवरी 2021, मात्रा 180 एम.एल. कीमत 130 रूपये प्रत्येक मेलेख पाया। गया। उसी कार्टून के नीचे एक खाकी रंग के कार्टून मे 28 पाव रायल स्टेज क्लासिक व्हिस्की जिसमे बैच नं. 148, 19 मार्च 2021 L-1, मात्रा 180 एम.एल. कीमत 260 रूपये प्रत्येक मे लिखा पाया गया। संदेही के किराना दुकान मे आलमारी के पास एक खाखी रंग के कागज के कार्टून मे 28 पाव मैक्डावल नं. 1 अंग्रेजी शराब जिसमे बैच नं. 196, 6 मार्च 2021 मात्रा 180 एम.एल. कीमत 235 रूपये प्रत्येक मे लिखा होना पाया गया। उसी कार्टून मे 8 पाव मैक्डावल नं 1 सेलीब्रेशन रम जिनमे बैंच नं. 225, 20 फरवरी 2021 मात्रा 180 एम.एल.कीमत 170 रूपये प्रत्येक मे लिखा होना पाया गया। किराना दुकान में ही कुरकुरे पाउच के नीचे पांच कागज के खाखी रंग के कार्टूनो में वियर की वाटले भरी होना पाया गया जिनमे से एक कार्टून मे पावर 10000 प्रीमियम स्ट्रांग वियर 12 नग, एक कार्टून मे पावर 10000 प्रीमियम स्ट्रांग वियर 10 नग जिनमे बैच नं . 4820/16, 12 मार्च 2021 मात्रा 650 एम.एल. कीमत 165 रूपये प्रत्येक में लिखा होना पाया गया। दो कार्टून मे 12-12 नग किंग फिशर स्ट्रांग प्रीमियम बियर जिसमे बैच नंबर 065,12 मार्च 2021 मात्रा 650 एम.एल. कीमत 225 रूपये प्रत्येक लिखा होना पाया गया। एक कार्टून मे 4 नग किंग फिशर स्ट्रांग प्रीमियम बियर जिसमे बैच नंबर 065,12 मार्च 2021 मात्रा 650 एम.एल. कीमत 225 रूपये प्रत्येक लिखा होना पाया गया। उसी कार्टून में 08 नग हंटरस्ट्रांग प्रीमियम बियर जिनमे बैच नंबर 4287/21, 11 मार्च 2021 मात्रा 650 एम.एल. कीमत 185 रूपये प्रत्येक मे लेख होना पाया गया। उन्ही कार्टूनो के पास खाखी रंग के कागज के दो कार्टून मे 45-45 पाव देशी मदिरा प्लेन कुल 90 पाव देशी मदिरा प्लेन भरी होना पाया गया। जिनका बैच नंबर 85, 23 मार्च 21, मात्रा 200 एम.एल. कीमत 85 रूपये प्रत्येक मे लेख होना पाया गया। एवं एक कागज के खाखी रंग के कार्टून में 11 नग देशी मदिरा मशाला जिसमे बैंच नंबर 51, 15 मार्च 21, मात्रा 200 एम.एल. कीमत 90 रूपये लिखा पाया गया। तलाशी लेने पर अंग्रेजी शराब, बियर एवं देशी मदिरा बरामद होने का पंचनामा तैयार किया गया। जो कुल 84 लीटर 900 ग्राम शराब कीमती करीबन 47,620 रुपये की बरामद की गई। संदेही कल्ली नायक उर्फ कलुआ पिता अमरा नायक उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बरूका थाना सोहागपुर जिला शहडोल को धारा 91 जा.फौ. का नोटिस देकर बरामद अंग्रेजी शराब , बियर एवं देशी मदिरा पास रखने बेचने के संबंध मे बैध दस्तावेज पेश करने हेतु कहा गया। जो उक्त संदेही द्वारा बरामद शराब रखने बेचने के संबंध मे कोई दस्तावेज न होना बताया गया। साथ कोई बैध दस्तावेज पेश नहीं किया गया पूछने पर बताया गया कि राजेन्द्र टाकीज शहडोल के पास स्थित पंकज पुरूषवानी के ठेके की शराब दुकान में प्रकाश सिंह मैंनेजर का काम करता है। उसी के कहने पर प्रकाश सिंह अपने सहयोगी शोभित सिहं व असीम कुमार निगम के साथ मेरे दुकान मे शराब लेकर आते है। मैं उन्ही के कहने से शराब बेच कर बिक्री करता हूँ। और शराब बिक्री का पूरा पैसा प्रकाश सिहं बघेल के पास जमा करता हूँ। मुझे अंग्रेजी शराब बेचने के दो हजार रुपये प्रतिकार्टून व देशी शराब बेचने के लिये एक हजार बतौर कमीशन दिया जाता है। 

जो खुलासा धारा 27 सावि का मेमो 01/10 बजे लिया गया । जो आरोपी के कब्जे से पचास बल्क लीटर से अधिक की मात्रा की शराब पाया जाने से आरोपी का उक्त कृत्य अपराध धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट का पाया जाने से आरोपी के कब्जे से उक्त बरामद। आरोपी कल्ली उफ कलुआ पिता अमरा नायक उम्र 50 साल निवासी बरुका थाना सोहागपुर जिला शहडोल को गिरफ्तार किया गया। 

अन्य आरोपी प्रकाश सिहं बघेल पिता विरेन्द्र सिंह बघेल उम्र 40 साल स्थाई निवासी वार्ड नं 13 अरुण पार्क के पास नेहरू नगर रीवा जिला रीवा हाल निवास एस. के. पाण्डेय का किराया का मकान पांडवनगर शहडोल, आरोपी शोभित सिह परिहार पिता महेन्द्र सिंह परिहार उम्र 29 साल स्थाई निवासी बैकुंठपुर क्वेटी रोड थाना बैकुंठपुर जिला रीवा हाल पांडवनगर वार्ड नं 07 जिला चिकित्सालय के पीछे शहडोल, आरोपी असीम कुमार निगम पिता स्व.आर.के. निगम उम्र 52 साल निवासी वार्ड नं 10 अंडर ब्रिज के पास प्रेस कालोनी शहडोल तीनो लोग एस.के.पाण्डेय के मकान मे पांडवनगर स्थित मकान से गिरफ्तार किए गए। आरोपिया द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया और बताया गया कि ठेकेदार पंकज पुरुसवानी की शराब ठेके की दुकान मे प्रकाश सिहं बघेल मैनेजर का काम करता है। व शराब ठेके दुकान मे काम करने वाले शोभित सिंह परिहार व अशीम कुमार निगम के साथ मिलकर ग्राम बरुका के कल्ली नायक के पास बिक्री हेतु शराब ठेके से ले जाकर देता है। आरोपियो के कब्जे से मिले मोबाईल जिनमे आरोपी शोभित उर्फ उपेन्द्र से ओप्पो कंपनी का एंड्रायड मोबाईल, प्रकाश सिंह बघेल से नोकिया कंपनी का एंड्रायड मोबाईल व असीम निगम से नोकिया कंपनी का की पेड मोबाईल को जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 34 (2), 42 आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages