आज दो बार दो मिनट तक बजाया जाएगा सायरन - Blitztoday

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 22 मार्च 2021

आज दो बार दो मिनट तक बजाया जाएगा सायरन

 जो जहां हो वहीं खड़े रह कर लेगा संकल्प

जिला मुख्यालय में  बजाए जाने वाले सायरन स्थलो हेतु  अधिकारियो की डियूटी


शहडोल । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने  प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री द्वारा 22 मार्च 2021 को कोविड- 19 के संबंध में वीडियो काॅन्फेंस में दिए गए निर्देश के तहत सभी शहरो में जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में 23 मार्च 2021 को प्रातः 11 बजे एवं सांय 7 बजे दो मिनट तक सायरन बजाए जाने के निर्देश  गए है। इस वक्त जो व्यक्ति जहां है उसी स्थान पर खडे रहकर मास्क लगाने एवं वितरण किये जाने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन सुनिश्चित किये जाने का संकल्प भी लिये जाएगे। इस हेतु जिला मुख्यालय के प्रमुख चैराहो में कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट ने अधिकारियो की डियूटी लगाई है जिनमें जयस्तंभ चैक शहडोल में  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री शेर सिंह मीना, पंडित दीनदयाल चैराहा नया बस स्टेण्ड के पास हेतु श्री व्हीडी पाण्डेय उप पुलिस अधीक्षक, बिरसा मुण्डा तिराहा हेतु श्री अखिलेष तिवारी उप पुलिस अधीक्षक, गांधी चैराहा हेतु  श्री लवकुष प्रसाद शुक्ला तहसीलदार सोहागपुर, इंद्रिरा चैक हेतु  श्री अभयानंद शर्मा नायब तहसीलदार, लल्लू सिंह चैराहा हेतु श्री केएल पनिका नायब तहसीलदार, अम्बेडकर तिराहा हेतु श्री राजेश मिश्रा, नगर निरीक्षक कोतवाली बाणगंगा तिराहा हेतु श्री योगेन्द्र सिंह परिहार, थाना प्रभारी सोहागपुर एवं शहीद भगत चैक हेतु  श्री सचिन धुर्वें, डीएसपी अजाक की डियूटी लगाई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages