लापरवाही पड़ेगी महंगी : आठ नये पाज़िटिव केस - Blitztoday

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 21 मार्च 2021

लापरवाही पड़ेगी महंगी : आठ नये पाज़िटिव केस

अब तक 78677 व्यक्तियों का लिया गया सैंपल

वर्तमान में 30 कोरोना एक्टिव केस



शहडोल।। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जिले में चल रहे कोरोना से जंग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एम.एस. सागर, सिविल सर्जन डॉ० जी.एस. परिहार, डॉ०अंशुमन सोनारे, डॉ० आकाश रंजन सिंह, डॉ० नागेन्द्र सिंह, डॉ० गंगेश डांडिया, डॉ पुनीत श्रीवास्तव, मो० अशरफ तथा समस्त चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ पैरामेडिकल स्टाफ लैब टेक्नीशियन तथा 108 एंबुलेंस के ड्राइवर एवं समस्त स्वास्थ्य विभाग का अमला अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं।


            प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले आज कुल 215 सैंपल लिए गए, जिसमें 205 सैंपल टेस्ट किए गए तथा 193 सेंपल निगेटिव तथा 08 सैंपल पॉजिटिव तथा चार टेस्ट रिपीट एवं रिजेक्ट पाया गया। आज तक 78677 व्यक्तियों का अभी तक सैंपल लिया गया। अभी तक 3039 पॉजिटिव केस मिले है। अभी तक 2979 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हो गए। आज तक आर.ए.टी. टेस्ट 40213 हुए है। अभी तक 30 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज एक्टिव है, जिसमें 12 मेडिकल काॅलेज के कोविड वार्ड में तथा कोविड केयर में एडमिट है तथा उनका उपचार किया जा रहा है एवं 18 एक्टिव मरीज होम आइसोलेशन रहकर चिकित्सकीय सलाह के आधार पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। 

            

        होम आइसोलेशन मरीजों के निगरानी के लिए कोविड-19 सेंटर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल के कार्यालय में बनाया गया है, जिसमें चिकित्सक 24 घंटे ड्यूटी में रहकर दिन में दो बार आपसे बात करेंगे एवं आपको आवश्यक मेडिकल सुविधाएं देंगे। होम आयसोलेशन के मरीज अपना सही संपर्क नंबर दे। आपके लिए मोबाइल चलित औषधालय एवं एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है, जो आपकी स्वास्थ सुविधाओ एवं आवश्यक सेवाये भी प्रदान करेगी।

कलेक्टर डॉ० सतेन्द्र सिंह ने अपील की है कि कोरोना से घबरायें नही, खांसी सर्दी, वायलर बुख़ार के मरीज फीवर क्लीनिक जाकर जाॅच कराएं एवं होम आइसोलेशन में रहते हुए चिकित्सकीय सलाह लेकर निःशुल्क दवाईयाॅ एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आयुष का काढ़ा पिए तथा स्वयं को पृथक रखते हुए मास्क का उपयोग,घर में रहने वाले परिजनो से सोशल डिस्टेंसिंग रखें तथा बार-बार साबुन से हाथ धोना सुनिश्चित करें। वर्तमान बदलते हुए मौसम को देखते हुए और अधिक साॅवधानी की आवश्यता है। छोटे बच्चो एवं वृद्धजन की देख-भाल और अधिक साॅवधानी से करें और यह सुनिश्चित करें कि कोरोना से खुद को बचाएं और दूसरे को भी कोरोना संक्रमण से बचाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages