शहडोल। अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज शहडोल के माध्यम से समस्त शहडोल वासियों की तरफ से पुराने बस स्टैंड स्थित भगत सिंह काम्प्लेक्स में एकत्रित होकर विशाल रैली के रूप में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर शहडोल को शहर की बेटी स्वर्गीय आरजू गुप्ता(कटारे) जिनका विवाह 08-12-2020 को नौबस्ता कानपुर निवासी अमनदीप से हुआ था मगर डोली उठने के मात्र 17 दिन के भीतर ही उसकी दर्दनाक हत्या कर दी गई को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। कलेक्टर से अनुरोध किया गया कि पीड़ित परिवार एवं जनभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार से चर्चा कर मामले की उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाकर इस हत्याकांड की जांच करायें एवं फास्ट ट्रैक न्यायालय में प्रकरण चलाकर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा के लिए इस संबंध में आवश्यक कदम उठायें। ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से पीयूष शुक्ला, आशीष तिवारी, दिव्यांश मिश्रा, सोमित मोहन पाठक, प्रबोध पाण्डेय, मुनेश पाण्डेय, दीपक तिवारी, राहुल सिंह, अरुण द्विवेदी, आशीष तिवारी, सोनू द्विवेदी, मनीष पाण्डेय, रूपेश मिश्रा, मुन्ना गौतम, शोभित द्विवेदी, डीकेऽद्विवेदी, गौरव द्विवेदी, आकाश शर्मा, विवेक तिवारी, राज नारायण द्विवेदी, अभिषेक द्विवेदी, आशीष त्रिपाठी, मोहित शर्मा, अंकित शर्मा, तरुण मिश्रा, रत्नेश मिश्रा, नीरज मिश्रा, आकाश तिवारी, अमर राधे दुबे, शशांक निगम, हनी शुक्ला, अस्मित द्विवेदी, मनीष केवट, सृजन ओझा, पंकज मिश्रा, पिंकू तिवारी, मनोज त्रिपाठी, शिवम सेन, अजय कोरी, विनोद प्रजापती, दुर्गेश शर्मा, विपिन पाठक आदी सैकड़ो की संख्या मे लोग शामिल रहे।
Post Top Ad
Responsive Ads Here
बुधवार, 6 जनवरी 2021

शहर की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए सौंपा ज्ञापन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
Author Details
Editor-in-Chief-Ani lDwivedi, Contact-07000295641
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें