शहडोल। मकर संक्रांति के अवसर पर भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति के कार्यालय का आज विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर ए के श्रीवास्तव रहे। विशेष अतिथि के रुप में डॉक्टर जी डी सिंह, डॉक्टर एच एल सोनी पूर्व अध्यक्ष भारत स्वाभिमान शहडोल, श्रीमती नीलिमा शर्मा महिला पतंजलि प्रभारी शहडोल, कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत स्वाभिमान शहडोल के अध्यक्ष जगदीश तिवारी ने की। मंच का सफल संचालन योगाचार्य राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने किया। इस अवसर पर आभार प्रदर्शन सूर्य प्रकाश तिवारी योगाचार्य द्वारा किया गया। शहर के शिवम कॉलोनी गली नंबर 1 मैं भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति कार्यालय का आज विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर संस्था के मीडिया प्रभारी भागवत प्रसाद शर्मा, भारत स्वाभिमान कार्यालय प्रभारी बाल्मीकि जायसवाल, जवाहर लाल सोनी, श्यामलाल नामदेव, रितेश मिश्रा, आशीष द्विवेदी, दीप लाल यादव सहित अन्य बड़ी सख्या में मौजूद रहे। कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ ए के श्रीवास्तव ने पतंजलि योग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना काल में जहां योग वरदान बन कर खड़ा रहा। केवल देश में नहीं पूरे विश्व में लोग योग के महत्व को समझ गए है। अपने उद्बोधन में डॉक्टर श्रीवास्तव ने कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। साथ ही विशेष अतिथि के रुप में मंचासीन डॉक्टर जी डी सिंह, तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जगदीश तिवारी ने भी अपना उदबोधन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें