लोकल बनाम ग्लोबल: अभी तो ये अंगड़ाई है... - Blitztoday

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 18 मार्च 2024

लोकल बनाम ग्लोबल: अभी तो ये अंगड़ाई है...

कहीं तो गड़बड़ा रहा सहकार का सिस्टम 

अवैध उत्खनन रोकने गए ठेका कंपनी कर्मचारियों पर हमला

"प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकल फार वोकल या ग्लोबल का नारा दिया था ताकि स्थानीय उत्पादों के साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं को ग्लोबल पहचान मिल सके। लेकिन यह क्या शहडोल  जिले में तो लोकल फार ग्लोबल के बजाय लोकल वर्सेज ग्लोबल शुरू हो गया। इतना ही नहीं मामला तोड़-फोड़ और जूतमपैजार तक पहुंच गया। यदि समय रहते प्रशासनिक हस्तक्षेप अथवा आपसी समझदारी का इस्तेमाल न हुआ तो हालात  बिगड़ सकते हैं और  तब शहर से गांव तक एक ही नारा सुनाई देगा- अभी तो ये अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है। "
(अनिल द्विवेदी 7000295641)
शहडोल । रेत ठेका कंपनी के कर्मचारीयो के साथ स्थानीय रेत माफिया ने मारपीट कर ठेका कंपनी के कर्मचारियों के वाहन में तोड़फोड़ की है। ठेका कंपनी के कर्मचारी रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन रोकने पहुंचे थे। जिस पर स्थानीय माफियाओं ने हमला बोल दिया और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है ।

घटना के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मारपीट करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए।जानकारी के अनुसार देवलौंद क्षेत्र के गोपालपुर, जनकपुर बुढ़वा से स्थानीय माफियाओं के द्वारा रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था, जिससे ठेका कंपनी को काफी नुकसान हो रहा था। ठेका कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अवैध उत्खनन रोकने का प्रयास किया। परिवहन कर रहे वाहनों को भी ठेका कर्मचारियों ने रोका तभी स्थानीय माफियो ने ठेका कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। साथ ही साथ वाहन में भी तोड़फोड़ की है।
 घटना की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर जब पुलिस पहुंची तो आरोपी मौके से फरार हो गए।यह वही क्षेत्र है जहां रेत का अवैध उत्खनन की जानकारी मिलने पर अवैध उत्खनन रोकने पटवारीयो का दल पहुंचा था माफियाओं ने पटवारी को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट सुला दिया था । मामला राजधानी तक पहुंचा जिले के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और कुछ दिनों के लिए अवैध उत्खनन पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब फिर से दिन दहाड़े रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है । लोगो का कहना है की खनिज विभाग सहित पुलिस के मिली भगत से यह कार्य चल रहा है।

देवलौंद थाना प्रभारी डीके दहिया ने बताया है कि मारपीट एवम वाहन में तोड़फोड़ की घटना हुई है, रेत ठेका कर्मचारियों ने मामले की शिकायत की है मामले की जांच की जा रही है।
********

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages