शहडोल संभाग को मिली पासपोर्ट कार्यालय की सौगात, केंद्रीय इस्पात मंत्री ने किया शुभारंभ
आमजन को पासपोर्ट सुविधा से आवागमन होगी सुगम- कुलस्ते
शहडोल व समीपवर्ती जिलेवासियों को मिलेगी पासपोर्ट की सुविधा- कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री
" दुनिया देखने या विदेश यात्रा करने के इच्छुक लोगों को अब दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेंगी। सब कुछ होने के बाद भी पासपोर्ट के अभाव में संभाग व क्षेत्र के लोगों को पासपोर्ट के अभाव में न सिर्फ यहां-वहां भटकना पड़ता था बल्कि पासपोर्ट बनवाने के लिये जबलपुर भोपाल के चक्कर काटने पड़ते थे जिससे मुक्ति का द्वार अब पासपोर्ट कार्यालय की स्थापना के साथ ही खुल गया है। क्षेत्रीय जनता की वर्षों पुरानी मांग को केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने पासपोर्ट कार्यालय का लोकार्पण कर पूरा कर दिया। अब तो घर बैठे पासपोर्ट बनवाओ और घूम लो पूरी दुनिया। "
(अनिल द्विवेदी 7000295641)
शहडोल । राज्यमंत्री , इस्पात मंत्रालय एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि शहडोल संसदीय क्षेत्र में पासपोर्ट कार्यालय खुल जाने से शहडोल, अनूपपुर, उमरिया व समीपवर्ती आमजन को आवागमन में सुगमता होगी। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट कार्यालय खुल जाने से भोपाल, जबलपुर का चक्कर नही लगाना पड़ेगा और समय की बचत भी होगी। उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए पासपोर्ट हेतु दस्तावेज पेपरलेस होगा और 15 दिवस के अंदर डाक के माध्यम से लोगो के घर पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि लोगों को तत्काल पासपोर्ट की जरूरत होती है तो 24 घंटे के अंदर भी प्रदान किया जाएगा इसकी भी व्यवस्था रहेगी। उक्त विचार आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थिति पासपोर्ट कार्यालय शहडोल के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये।
राज्यमंत्री, इस्पात मंत्रालय एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार फग्गन सिंह कुलस्ते ने आज पासपोर्ट कार्यालय शहडोल का शुभारंभ फीता काटकर किया तथा कार्यालय का अवलोकन कर सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
केन्द्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ दिलाने के उददेश्य से 15 नवम्बर 2023 से विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई इस यात्रा के दौरान योजनाओं का लाभ लोगों को सीधा प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2027 तक भारत, विश्व में 3 नंबर पर होगा। केंद्रीय इस्पात मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हाइवे, जलमार्ग, रेल मार्ग जैसे अन्य आधुनिक सुविधाए आम जन को प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य रही है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि शहडोल में पासपोर्ट कार्यालय खुल जाने से विद्यार्थियों, व्यवसायिकों व अलग- अलग क्षेत्र के लोगों को पासपोर्ट के लिए भोपाल, जबलपुर, रायपुर नही जाना पडे़गा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार आमजन की सुविधा के लिए अनेको नवाचार कर रही है और केंद्र सरककार एवं राज्य सरकार लोगों के विकास के लिए निरंतर कार्य रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेंतृत्व में भारत ने चाॅद पर जाकर झण्डा फहराया है, सीमाओं पर आंतकवाद पर लगाम, राष्ट्र की सुरक्षा के लिए बेहतर कार्य किया गया है।
कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कहा कि शहडोल में पासपोर्ट कार्यालय खुल जाने से शहडोल, अनूपपुर, उमरिया व समीपवर्ती के लोगों को पासपोर्ट को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी विकास के नये आयाम निरंतर स्थापित किये जांएगे।
कार्यक्रम को विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि शहडोल में पासपोर्ट कार्यालय खुल जाने से पासपोर्ट के लिए दूर नही जाना पडे़गा और समय पर उन्हें पासपोर्ट की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में रेल, वायु की सुविधा आमजन को सीधा मिल रही है।
शहडोल पासपोर्ट कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, श्री बृजेेश कुमार भारतीय डाक सेवा पोस्ट मास्टर जनरल जबलपुर, भारतीय विदेश सेवा क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी श्री शितांशु चैरसिया ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें