पीड़ित भूमि स्वामी ने थाने में दी शिकायत, डॉक्टर पर लगाया आरोप
शहडोल। दूसरे की निजी स्वामित्व की भूमि को अपना बताकर उस पर जबरिया कब्जा करने की नीयत से भूमि स्वामी द्वारा कराए गए गड्ढों को पाटने और जेसीबी मशीन के जरिये पिलर उखाड़े जाने का आरोप एक डॉक्टर पर लगाया गया है। मामला ग्राम कुदारी से जुड़ा हुआ है जिसमें भूमि स्वामी ने सोहागपुर थाने में शिकायत प्रस्तुत कर कथित तौर पर जबरिया कब्जा करने की कोशिश करने वाले डॉक्टर पर सख्त कार्यवाही की मांग की है
पीड़ित ने शिकायत की प्रति उपलब्ध कराते हुए बताया कि उसके भूमित्वामित्व व आधिपत्य की आराजी ग्राम कुदरी में स्थित है जिसका खसरा नं. - 305/1/1/1 रकया 0.083 है. है। उक्त भूखण्ड के पूर्व दिशा में प्रकाश रस्तोगी, पश्चिम दिशां मैं राजकुमार, उत्तर दिशा में शासकीय व दक्षिण में नया बाई पास रोड़ है। प्रार्थी अपने स्वामित्व अधिपत्य की उक्त भूखण्ड की चौहद्दी न सिर्फ विक्रय पत्र में दर्ज है बोल कि उक्त चौहद्दी के आधार पर ही तहसीलदार सोहागपुर के आदेश पर नक्शा भी तरमीम हो चुका है। उक्त भूमि की सुरक्षा एवं उपयोग बावत गड्ढा करवाया जा रहा था। प्रार्थी के उक्त गडढाँ को 17-18 जनवरी की दरम्यानी रातअज्ञात व्यक्तियों द्वारा जेसीबी मशीन से पाट दिया गया है ।
पीड़ित नारेन्द्र सिंह गोड के पिता दलपत सिंह गोड निवासी अनूपपुर वार्ड मुं०-09 जिला अनूपपुर ने बताया कि प्रार्थी ग्राम कुदरी प. ह. 40 सिंदुरी तह० सोहागपुर की आराजी खसरा नं०-305/1/1/1 का रकबा 0.083 है. खरीदा है । तथा प्रार्थी ने गड्ढा खुदाई कर पिलर खडा किया था। दिनांक- 07.03.2024 को रात्रि 12 बजे रामकुमार जो अपने आप डाक्टर कहता है तथा उसके साथ जेसीबी मालिक अजय नायक के द्वारा खडे पिलर को तोड़ा जा रहा था जिसकी सूचना मेरे आदमियों द्वारा दी गयी। तब मैने भाई जान को फोन करके बोला कि वहाँ जाकर देखो तो भाई जान जब गये तो जे.सी.बी. चल रहा था इनके द्वारा डांटने जाने पर वह जेसीबी सहित भाग गए।
पीड़ित भूमि स्वामी ने डॉक्टर रामकुमार पर निजी स्वामित्व की भूमि पर कब्जा करने की नीयत से तोड़फोड़ किए जाने एवं भूमि स्वामी को बेवजह परेशान किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
********


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें