महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने प्रशिक्षण केंद्र लोकार्पित - Blitztoday

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 4 अगस्त 2023

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने प्रशिक्षण केंद्र लोकार्पित

 कमजोर, जरूरतमंद लोगों की मदद हेतु तत्पर श्रृद्धा और सुरभि महिला समिति

- वी टी सी प्रांगण में सिलाई बुनाई कढ़ाई एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण कक्ष शुरू
- श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती पूनम मिश्रा ने दी सौगात


धनपुरी । श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सोहागपुर सुरभि महिला समिति की गतिशीलता निश्चित रूप में एसईसीएल में एक मजबूत स्तंभ के रूप में उन्हें स्थापित करती है और जिस तरीके से सोहागपुर क्षेत्र में सामाजिक कल्याणकारी कार्य चल रहे हैं उससे  हमारे संकल्प को मजबूती मिलती है ।उन्होंने कहा कि हमारा इरादा और संकल्प एकदम स्पष्ट है हम चाहते हैं कि निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद लोग, और ऐसे लोग जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं, और जिन्हें थोड़ी सी मदद अगर कर दी जाए तो मुख्यधारा से जुड़ जाएं, तो श्रद्धा महिला मंडल इससे कभी पीछे नहीं हटती है और मुख्यधारा में लाने के लिए जो भी यथा उचित मदद संभव हो सकता है, वह विभिन्न क्षेत्रों में जाकर  करती है।
बीटीसी प्रांगण में सिलाई कढ़ाई बुनाई कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण करते हुए श्रीमती पूनम मिश्रा ने कहा की अगर हमारी समस्त विंग जोकि एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित है गतिशील नहीं रहेगी तो फिर यह संकल्प अधूरा रह जाएगा और कोई न कोई क्षेत्र  उपेक्षित रहेगा जो कि निश्चित रूप में कभी भी उत्साहवर्धक नहीं हो सकता है ।श्रीमती पूनम मिश्रा ने कहा कि सोहागपुर क्षेत्र की पावन धरा सदैव ने मजबूती के साथ खड़े होने संकल्प को मजबूत करने की प्रेरणा देती है और जब वह सोहागपुर की धरती पर आती हैं तो पता नहीं उनके स्मृतिपटल पर बहुत सारी पुरानी यादें चलने लगती है और वह चाहती हैं यह क्षेत्र जो की शुरुआत के दौर में, जब वह यहां से जुड़ी थी, से लेकर आज तक जो उतार-चढ़ाव उन्होंने देखे हैं और हर खुशी और दुख में लोगों के साथ जो उनका जुड़ाव है यह उनके संकल्प को मजबूत करने का सबसे बेहतर नुक्सा है। पूनम मिश्रा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सुरभि महिला समिति सोहागपुर क्षेत्र की अध्यक्षा श्रीमती  अपर्णा श्री कृष्णा के अगुवाई में उनकी सभी सदस्य  हमारे संकल्प को आगे लेकर बढ़ेंगे।
फलीभूत हुआ सुरभि का प्रयास
श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर अध्यक्षा अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा के द्वारा 1 अगस्त को महिलाओं के लिए सिलाई बुनाई कढ़ाई एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण कक्ष का एक भव्य कार्यक्रम में उद्घाटित किया। कार्यक्रम को  भव्यता प्रदान करने के लिए पिछले कुछ दिनों से सोहागपुर क्षेत्र की सुरभिमहिला समिति अपनी अध्यक्षा श्रीमती अपर्णा श्री कृष्णा के नेतृत्व में लगी हुई थी।

भव्य स्वागत
श्रीमती पूनम मिश्रा अध्यक्षा श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर का आगमन 1 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे सोहागपुर हाउस में हुआ जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत सुरभि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती अपर्णा पी कृष्णा ने किया साथ में श्रद्धा महिला मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती रीतांजलि पाल श्रीमती राजी श्रीनिवासन उपाध्यक्षा श्रीमती संगीता कापरी  श्रीमती शारदा आचार्य का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट करके किया।  इस अवसर पर बड़ी संख्या में सुरभि महिला समिति की सदस्यएं सोहागपुर मुख्य द्वार पर खड़े होकर गर्मजोशी के साथ मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि श्रद्धा महिला मंडल की चारों उपाध्यक्षों का स्वागत किया।

बरगवां में किया पूजन
श्रीमती पूनम मिश्रा श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा ने उसके उपरांत बरगवां मंदिर प्रस्थान किया और वहां जाकर  श्रद्धा भाव के साथ हनुमान जी महाराज के दरबार में माथा टेका पूजा अर्चना की। श्रीमती पूनम मिश्रा का बहुत ही लगाव सोहागपुर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है और पुरानी यादें सदैव उन्हें संभल का प्रदान करते रहती है ।और जब भी सोहागपुर क्षेत्र का दौरा होता है तो सोहागपुर के कण-कण से जो यादें उनसे जुड़ी हुई है वह उन यादों को अपने स्वर्ण वाटिका पर अंकित कर और उसके आनंदित होना चाहती हैं। श्रीमती पूनम मिश्रा के साथ श्रद्धा महिला मंडल की चारों उपाध्यक्ष श्रीमती गीतांजलि पाल श्रीमती राजी श्रीनिवासन श्रीमती संगीता कापरीश्रीमती शारदा आचार्य एवं सुरभि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती अपर्णा श्री कृष्ण आदि मौजूद रही।
बीटीसी में प्रशिक्षण कक्ष का उद्घाटन
श्रीमती पूनम मिश्रा तत्पश्चात निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बीटीसी प्रांगण में पहुंची। जहां पूरे प्रांगण को खूबसूरती के साथ सजाया गया था। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा और उनके श्रद्धा महिला मंडल की चार उपाध्यक्ष बीटीसी प्रांगण पहुंचे जहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया ।सर्वप्रथम श्रीमती पूनम मिश्रा के द्वारा कक्ष का लोकार्पण रिमोट से बटन दबाकर किया गया ।उपस्थित पंडित जी ने धार्मिक मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कर उन्हें आशीर्वाद दिया। उसके उपरांत दोनों पक्षों का जिसमें सिलाई बुनाई कढ़ाई का प्रशिक्षण होना है उसको फीता काट के उद्घाटित किया और उसके उपरांत कंप्यूटर कक्ष का भी फीता काट के उन्होंने उद्घाटित किया ।
स्वावलंबी बनें महिलाएं
विदित रहे की श्रद्धामहिला मंडल के द्वारा यह प्रशिक्षण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वह समाज में एक सम्मानजनक स्थिति पैदा करने के लिए उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए यह प्रशिक्षण प्रारंभ किया है। जो कि एक तरह से निशुल्क है वह वहां पर सिलाई बुनाई कढ़ाई प्रशिक्षण हेतु 20 लोग का चयन सुरभि महिला समिति के द्वारा किया गया वह आवेदन की संख्या लगभग 3 गुना थी जिससे मालूम चलता है कि महिलाएं भी अपने अधिकारों के लिए और आत्मनिर्भर बनने के लिए संकल्पित हैं। और जिस तरीके से आवेदन उन्होंने किया था इससे निश्चित रूप में से कार्यों को प्रोत्साहन मिलता है वही कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए लगभग 35 लोग के आवेदन आए थे जिनमें से 15 लोग का चयन किया गया।
कंप्यूटर एवं सिलाई मशीन प्रदत
कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को श्रद्धा महिला मंडल बिलासपुर के द्वारा वर्किंग बैग जिसमें उनके प्रशिक्षण हेतु उपयोग में लाए जाने वाली सामग्री रखी गई थी ,को प्रदान किया वही कंप्यूटर प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों को कंप्यूटर किताब राइटिंग पैड और पेन उपलब्ध कराई जाए। श्रद्धा महिला मंडल द्वारा प्रशिक्षण हेतु चार सिलाई मशीन एवं चार कंप्यूटर प्रदान किया गया प्रदान किया गया। यह पूरा कार्यक्रम प्रशिक्षण का श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर के सौजन्य से और सुरभि महिला समिति सोहागपुर क्षेत्र के चलाया जा रहा।
दिव्यांग को ट्राईसाईकिल



सदा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती पूनम मिश्रा सदैव ही गरीबों के प्रति समर्पित नहीं है और सजा महिला मंडल का संकल्प सभी लोगों ने देखा है कि सामाजिक कल्याणकारी क्षेत्र में जहां-जहां उन्हें ऐसा लगता है कि समाज का वह तबका जो आर्थिक रूप से कमजोर है और जिन्हें सहयोग की आवश्यकता है और जिनको अगर थोड़ा सा मदद कर दिया जाए तो वह समाज के मुख्यधारा में जुड़ जाते हैं ऐसे लोग के मदद करने के संकल्प के साथ सदा महिला मंडल का कार्य आगे बढ़ता है और उनका समर्पण और जज्बा देखकर और उनके कार्य गतिविधियों को देखकर ऐसा लगता है श्रीमती पूनम मिश्रा अध्यक्ष के नेतृत्व में श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर ने कई आयाम अर्जित किए हैं ।और एक अलग तरह की श्रद्धा लोगों के मन में श्रद्धा महिला मंडल के प्रति बनी है सोहागपुर क्षेत्र में विगत वर्षों में जिस तरीके से श्रद्धा महिला मंडल के द्वारा जो समाज सामाजिक कल्याणकारी कार्य चलाए जा रहे हैं उनके द्वारा जो सहयोग प्रदान किया जा रहा है क्षेत्र निश्चित रूप में श्रीमती पूनम मिश्रा अध्यक्ष और उनकी उपाध्यक्षों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता है और आशा करता है किसी तरह की मदद जरूरतमंद को होते रहे तो यह समाज का बहुत बड़ा कल्याणकारी कार्य होगा। ऐसे ही सामाजिक कल्याणकारी कार्य करने हेतु श्रद्धा महिला मंडल के द्वारा ट्राईसाईकिल उपलब्ध कराए गए और चार दिव्यांग को यह ट्राई साइकिल प्रदान की गई जिस समय य  की लेने प्रदान की जा रही थी तो दिव्यांगों के आंखों में खुशी के आंसू लोगों ने देखा जो कि समाज में बहुत ज्यादा अपने आप को उपेक्षित महसूस करते रहे हैं और जिस तरीके से सायरा महिला मंडल ने उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने के लिए उन्हें खुद अविरल भरने के लिए इंट्रेसाइकिक उपलब्ध कराया है मुक्त कंठ से हम लोगों ने बहुत सारा आशीर्वाद सदा महिला मंडल के प्रति व्यक्त किया है।
सामाजिक कार्यक्रम बीटीसी प्रांगण में रखा गया जहां पर बड़े-बड़े कटआउटस फ्लेक्स लगाकर श्रीमती पूनम मिश्रा श्रद्धा महिला मंडल के अध्यक्ष और चारों उपाध्यक्ष के प्रति सभी सुरभि महिला समिति के सदस्यों ने अपना स्नेह और प्यार प्रदर्शित किया।
मंचीय कार्यक्रम 
मंचीय कार्यक्रम बीटीसी सभागार में प्रारंभ हुआ ।जिसका संचालन श्रीमती मोना दुबे ने किया। मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम मिश्रा एवं चारों विशिष्ट अतिथि को सर्वप्रथम मंचासीन किया गया और सुरभि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती अपर्णा श्री कृष्णा ने सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम मिश्रा अध्यक्षा श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल बिलासपुर को शॉल और श्रीफल भेंट करके उनका स्वागत अभिनंदन और वंदन किया। तत्पश्चात चारों उपाध्यक्षों का भी स्वागत श्रीमती अपर्णा श्री कृष्णा ने श्रीमती रीतांजलि पाल ,श्रीमती राजी श्रीनिवासन, श्रीमती संगीता कापरी एवं श्रीमती शारदा आचार्य का भी स्वागत शाल श्रीफल भेंट करके किया। 
सुरभि को श्रद्धा का संबल
इसके पूर्व वेलकम स्पीच देते हुए श्रीमती अपर्णा श्री कृष्णा सुरभि महिला समिति की अध्यक्षा सोहागपुर क्षेत्र ने अपने उद्बोधन में कहा की हम सोहागपुर क्षेत्र के लोग निश्चित रूप में गौरवान्वित हैं कि हमारे बीच में आज श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा मुख्य अतिथि की अगुवाई में पूरा कार्यक्रम चल रहा है और हमें भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है श्रीमती अपर्णा श्री कृष्णा ने कहा की श्रीमती पूनम मिश्रा अध्यक्षा  श्रद्धा महिला मंडल की उपस्थिति ही कार्यक्रम को बेहद उत्साहवर्धक और गरिमामयी बना देती है ।और सोहागपुर क्षेत्र में सुरभि महिला समिति की तरफ से उनका हम स्वागत अभिनंदन और वंदन करते हैं जिनके आशीर्वाद के बिना यह कार्यक्रम न तो गतिशील होता और ना ही संभव हो पाता। इस कार्यक्रम में चारों उपाध्यक्षों की उपस्थिति इस कार्यक्रम मैं अपने आप चार चांद लगाती है और हमारी चारों उपाध्यक्षें  श्रीमती रीतांजलि पाल, श्रीमती राजी श्रीनिवासन, श्रीमती संगीता कापरीश्रीमती शारदा अचार्य विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर मंच पर विराजमान हैं, उनका भी बहुत-बहुत स्वागत और अभिनंदन सोहागपुर परिवार करता है।
सुरभि महिला समिति की अध्यक्षा अपर्णा श्री कृष्णा ने कहा की प्रशिक्षण हेतु सिलाई मशीन एवं कंप्यूटर के साथ-साथ यहां के दिव्यांग को जिस तरह से श्रीमती पूनम मिश्रा जी, मुख्य अतिथि, अध्यक्षा श्रद्धा महिला मंडल के द्वारा आशीर्वाद दिया गया है और सामग्री उपलब्ध कराई गई है ,निश्चित रूप में एक बढ़िया संयोजन है और हम सुरभि महिला समिति के सभी सदस्य उनके आशीर्वाद और प्रेरणा के साथ प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाएंगे। और यह संकल्प हमारा बना रहेगा कि समाज के उपेक्षित वर्ग को जितनी मदद संभव हो सके वह हम करेंगे।
हर जरूरतमंद की मदद: पूनम
और प्रशिक्षण का कार्य बहुत अच्छी तरीके से यहां पर चलता रहेगा और जब 6 माह के उपरांत पहला बैच यहां से प्रशिक्षित होकर निकलेगा तो उसके उपरांत प्रशिक्षण के लिए दूसरे बैज को प्राथमिकता दी जाएगी। श्रीमती पूनम मिश्रा ने कहा कि जिनका नाम या प्रशिक्षण में शामिल नहीं है उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है अगले बैच में उन्हें जरूर शामिल किया।
प्रशिक्षण के लिए सिलाई बुनाई कढ़ाई हेतु धीरू सिंह परिहार को रखा गया है व कंप्यूटर शिक्षा के लिए जानवी त्रिपाठी को रखा गया है।
इनका रहा विशेष सहयोग
सभी सुरभि महिला समिति के कार्यक्रम में सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिनमें प्रमुख रूप से सुरभि महिला समिति की।  अध्यक्षा अपर्णा श्री कृष्णा  किशोरी त्रिपाठी, श्रीमती संगीता सिंह श्रीमती सुषमा सिंह साधना जैन सीमा सहाय निषाद अंसारी अनीता तुराले सुनीता हेंब्रम सपना गणवीर, एकता सिंह ,मोना दुबे पूनम खमपरिया रंजू झा ,शारदा सिंह ,साधना तोमर रीता जोड़ें सरोज चौरसिया ,अनुपूमा जूलियट आदि लगे रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages