रोटरी क्लब के सौजन्य से 435 लोगों ने कराई जांच - Blitztoday

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

बुधवार, 29 सितंबर 2021

demo-image

रोटरी क्लब के सौजन्य से 435 लोगों ने कराई जांच

Responsive Ads Here

 पूर्ण हुआ ब्लड शुगर जांच अभियान, अब  गांधी जयंती पर होगा रक्तदान

IMG-20210929-WA0168

शहडोल। रोटरी क्लब इंटरनेशनल के निर्देशानुसार 29 सितंबर को पूरे देश में एक साथ रोटरी क्लब द्वारा ब्लड शुगर  जांच का अभियान चलाया गया जिसमें शहडोल रोटरी क्लब ने भी दो स्थानों श्रीराम हास्पिटल एवं आदित्य हास्पिटल में ब्लड शुगर जांच की व्यवस्था की गई थी जिसमें 435 लोगों ने ब्लडशुगर की जांच कराई। इस अभियान की अपेक्षित सफलता के बाद रोटेरियंस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर के आयोजन पर अपना ध्यान केंद्रित कर दिया है, अधिकतम रक्त संग्रह कर मरीजों की जीवन रक्षा में सक्रिय भूमिका निभाई जा सके।

रोटरी क्लब शहडोल के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि, श्री राम हॉस्पिटल शहडोल में 171 व्यक्ति, आदित्य हॉस्पिटल में 180 व्यक्ति एवं मोबाइल वैन से 84 व्यक्तियों का ब्लड शुगर की जांच की गई। जिनमें लगभग 45 व्यक्तियों को ब्लड शुगर जांच के बाद मालूम पड़ा कि उन्हें भी शुगर हैं। सुबह 10:00 बजे से दोनों अस्पतालों में ब्लड शुगर की जांच शुरू हो गई थी जो कि शाम 4:00 बजे तक आयोजित कि गई। कुल 435 व्यक्तियों की ब्लड शुगर जांच की गई।

शहर के अधिकांश नागरिकों ने निर्धारित स्थान में पहुंचकर अपनी शुगर की जांच कराई। साथ ही एक मोबाइल वैन द्वारा भी शहर का भृमण कर 84 व्यक्तियों की ब्लड शुगर की जांच की हैं।

रोटरी क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पूरे समय उपस्थित रहकर निगरानी की ताकि किसी को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाए। रोटेरियंस ने बताया कि  2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन ब्लड डोनेशन कैंप जिला चिकित्सालय में किया जाएगा रोटरी क्लब शहडोल कम से कम 100 यूनिट ब्लड डोनेशन करने का प्रयास करेगी। उन्होंने रोटरी क्लब के अलावा शहडोल के नागरिकों से भी अपील की है कि 2 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय पहुंचकर ब्लड डोनेशन कैंप में अपनी सहभागिता निभाएं।

 ब्लड शुगर जांच अभियान को सफल बनाने के लिए रोटेरियन राजेश श्रीवास्तव अध्यक्ष रोटेरियन मनोज गुप्ता सचिव रोटेरियन केके गुप्ता कोषाध्यक्ष, रोटेरियन प्रकाश गुप्ता मनीष केजरीवाल उपाध्यक्ष, संजय कटारे राजेश गुप्ता अजय विजरा विनय तिवारी पूर्व अध्यक्ष, अनिल पांडे प्रेसिडेंट इलेक्ट ,संजय जैन डॉक्टर अभिषेक गर्ग संजय शर्मा रवि कांत पाठक कमल गिलानी गुलाब जगवानी अमित श्रीवास्तव वाजिद अली सत्येंद्र सोनी श्रीनिवास शर्मा विनोद प्रधान राजीव चपरा राजेश कटारे अजय मौर्य अमित गुप्ता,अशोक जेठानी आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Pages