राजेश और मनोज, देंगे सक्सेस का नया डोज - Blitztoday

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

राजेश और मनोज, देंगे सक्सेस का नया डोज

 रोटेरियंस की लगेगी क्लास, 

अब शिक्षक बना है बॉस


(अनिल द्विवेदी)

शहडोल। समाजसेवी राजेश श्रीवास्तव रोटरी क्लब शहडोल के अध्यक्ष एवं मनोज गुप्ता सचिव बनाए गए है। रोटरी क्लब के संविधान के अनुसार उनका कार्यकाल आज 1 जुलाई से शुरू होगा जो 30 जून 2022 तक के लिए रहेगा। नवनियुक्त अध्यक्ष और सचिव दोनों ही अपने अपने क्षेत्र के मंजे हुए खिलाड़ी है और वह जहां भी रहे हैं सफलता के नित नए कीर्तिमान स्थापित करते रहे हैं।

पेशे से शिक्षक राजेश श्रीवास्तव क्लब में पहले भी कई और दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। इसके पूर्व उन्होंने क्लब में वर्ष 2015-16 में सचिव के रूप में अहम कार्य करते हुए शहडोल में पूर्व में आयोजित हुए मेगा मेडिकल कैम्प में लगभग 1 लाख मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाइयों का वितरण तथा 5 हजार ऑपरेशन करवाने में अहम भूमिका का निर्वहन किया था। साथ वर्ष 2019-20 में क्लब के उपाध्यक्ष के रूप में भी दायित्वों का निर्वहन कर चुके है। हालांकि रोटरी क्लब के जितने भी सम्मानित सदस्य हैं सभी उच्च शिक्षित समाजसेवी और रचनात्मक सोच वाले हैं लेकिन राजेश श्रीवास्तव पेशे से शिक्षक और शिक्षक का काम है सिखाना इसलिए इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि वह रोटरी क्लब को एक नई दिशा और दशा प्रदान करने के लिए क्लास लगाने से चूकेंगे नहीं। शिक्षाविद श्री श्रीवास्तव क्लब के सदस्यों को कौन सी शिक्षा देकर संगठन को किस मुकाम पर पहुंच जाएंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन उनके नेतृत्व से उन लोगों को उम्मीदें काफी ज्यादा हैं।


वहीं शहडोल से भाजपा जिला शहडोल के कोषाध्यक्ष व कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष, शहडोल ऑटोमोबाइल असोसिएसन के महामंत्री, वैश्य महा सम्मेलन युवा इकाई के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, केशरवानी समाज के राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य एवं मनोज टीवीएस के संचालक मनोज गुप्ता को रोटरी क्लब शहडोल के सचिव पद का दायित्व सौंपा गया है।

व्यवसायी परिवार में जन्मे मनोज गुप्ता शुरू से ही प्रतिभावान रहे हैं। छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय होने के साथ-साथ व्यावसायिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले मनोज गुप्ता ने ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में एक अनुकरणीय मुकाम हासिल किया है अल्प समय में ही अपने व्यवसाय को शून्य से शिखर तक पहुंचाने वाले श्री गुप्ता के संगठन का सचिव भी दायित्व संभालने के साथ ही यह माना जा सकता है कि जिस प्रकार उन्होंने अपने व्यवसाय को बुलंदियों पर पहुंचाया उसी प्रकार संगठन की गतिविधियों को भी जनहित समाज हित और संगठन हित में शिखर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

अध्यक्ष और सचिव के रूप में राजेश वाह मनोज की जोड़ी रोटरी क्लब को अन्य समकक्षीय संगठनों मैं अध्यक्ष पंक्ति में ला खड़ा करने में सक्षम है और रोटरी क्लब के सदस्यों ही नहीं क्लब के प्रति सद्भावना भरने वाले सामान्य लोगों में भी यह उम्मीद बंधी है कि यह नई छोरी रोटरी क्लब को सफलताओं के शिखर का स्पर्श जरूर करा पाएगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages