किया मोटर्स को दो दिनों का अल्टीमेटम - Blitztoday

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

किया मोटर्स को दो दिनों का अल्टीमेटम

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया लल्लू सिंह चौराहे का निरीक्षण


शहडोल ।आज भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने शहडोल मुख्यालय स्थित लल्लू सिंह चौराहा बाईपास रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पूरी रोड का डामरीकरण, जेसीबी लगाकर समतलीकरण तथा रेडियम पेंट कराने के निर्देश दिए,ताकि रात के समय भी वाहनों को विद्युत पोल और अन्य अवरोधों का पता चल सके।

कलेक्टर ने सड़क के‌ किनारे स्थित यात्री प्रतीक्षालय तक दुकानों को और पीछे करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर धर्मेंद्र मिश्रा को दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सड़क के किनारे खड़े सूखे पेड़ को भी हटाने के निर्देश दिए। 

भ्रमण के दौरान शहडोल बाईपास एन एच-43 के निर्माण में किया मोटर्स का शोरूम बना हुआ है, जिन्हें शासन द्वारा मुआवजा दिया जा चुका है, फिर भी उसे नहीं हटाया गया। इस जानकारी से डीएम एमपीआरडीसी श्री मनोज जैन ने कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर ने किया मोटर्स के स्थानीय संचालक को समझाइश दी कि मुआवजा प्राप्त करने के बाद आपके द्वारा यह बिल्डिंग नहीं हटाई गई है, जिसे बाईपास रोड बनाने में विलंब हो रहा है। आप स्वयं दो दिवस के अंदर शोरूम हटाए अन्यथा शासन द्वारा सोमवार को प्रातः 11:00 बजे जेसीबी लगाकर हटा दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेंद्र मिश्रा डीएम एमपीआरडीसी श्री मनोज जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 दुर्घटना चिन्हित स्थानों का डीआईजी, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया अवलोकन

 अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन श्री अनिल सिंह कुशवाह, कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी ने बुढार से शहडोल एन०एच०-43 रोड़ में सड़क हादसों के मुख्य चिन्हित दुर्घटना स्थानों का अवलोकन किया और उन कारणों को जानने की कोशिश की जिन कारणों से इन स्थानों पर अधिकतर सड़क दुर्घटना होती है।

निरीक्षण के दौरान बुढार रोड में सरफा मोड़ से लालपुर हवाई अड्डा तक कुल 6 सड़क दुर्घटना चिन्हित स्थानों अवलोकन किया गया, जहां पिछले वर्ष इस नेशनल हाईवे में अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। मुख्य चिन्हित स्थानों में सरफा मोड़ तिराहा, अशोक लीलैंड शोरूम के सामने, मजार के सामने, लालपुर हवाई अड्डा के पास सेमरा तिराहा आदि स्थानों का डीआईजी, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अवलोकन किया। 

अवलोकन के पश्चात कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सरफा मोड़ से लालपुर हवाई अड्डा तक चिन्हित स्थानों में स्पष्ट अक्षरों में साइन बोर्ड लगाया जाए। जिसमें स्पष्ट अक्षरों में जानकारी अंकित की जाए, जिसमें मुख्यतः दुर्घटना बाहुल्य स्थान, गति नियंत्रण व अब तक हुई मौतों का आंकड़ा भी प्रदर्शित किया जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सड़क के दोनों ओर पेड़ों पर रेडियम पट्टी लगाई जाए। साथ ही मुख्य दुर्घटना स्थानों पर रंबल स्ट्रीप, स्टापर आदि लगवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि 7 दिवस के अंदर कार्य पूर्ण किया जाए।

अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि चिन्हित स्थानों पर दोनों ओर 6-6 साइन बोर्ड तथा 4 फीट लंबाई और 3 फीट चौड़ाई के साइन बोर्ड जिसमें सभी सावधानियों के साथ यह अंकित हो कि "आपका परिवार-आपका इंतजार" कर रहा है।

रंबल स्ट्रिप स्टोर पर लगाने के निर्देश

अवलोकन के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी ने उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अखिलेश कुमार तिवारी को निर्देशित किया कि इन सड़क हादसों के मुख्य स्थानों पर निर्धारित समय सीमा में रंबल स्ट्रीप, स्टापर लगवाएं, जिससे दुर्घटना पर नियंत्रण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों के नियंत्रण के लिए चिन्हित स्थानों पर साइन बोर्ड समस्त जानकारियों के साथ लगाने से सड़क में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सकता है। 

निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुहागपुर श्री धर्मेंद्र मिश्रा, डी०एम० मध्य प्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण श्री मनोज जैन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अखिलेश तिवारी, तहसीलदार बुढार श्री भरत सोनी सहित पुलिस विभाग का अमला उपस्थित था।

*******†***********

 कलेक्टर ने किया एस०डी०एम० कार्यालय जैतपुर का अवलोकन

व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए निर्देश



शहडोल। आज शहडोल जिले के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने एस०डी०एम० कार्यालय जैतपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एस०डी०एम० कार्यालय के रिकॉर्ड रूम, लेखा कक्ष, निर्वाचन कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, एस०डी०एम० एवं तहसीलदार न्यायालय कक्ष सहित अन्य विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सभी कक्षों को अवस्थित करने के साथ-साथ साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर में रिकॉर्ड रूम के निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड समुचित रिकॉर्ड कंप्यूटर में दर्ज करा कर व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एस०डी०एम० एवं तहसीलदार को निर्देशित किया कि कोर्ट न्यायालय में प्रकरण का समय सीमा में निराकरण कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान एस०डी०एम० जैतपुर श्री धर्मेंद्र मिश्रा, तहसीलदार जैतपुर श्री चंद्र कुमार‌ बट्टे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages