सु-सु गिरोह का कमाल, सिंदुरी में प्लाटिंग, अतिक्रमण का जाल - Blitztoday

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 8 नवंबर 2023

सु-सु गिरोह का कमाल, सिंदुरी में प्लाटिंग, अतिक्रमण का जाल

 जमीन माफियाओं और अवैध कालोनाइजरों के आगे नतमस्तक प्रशासन


शहडोल (अनिल द्ववेदी)। संभाग मुख्यालय और समीपवर्ती क्षेत्रों में जमीन माफियाओं और अवैध कॉलोनाइजरों की गतिविधियां एक लंबे अरसे से बरोकटोक जारी हैं जो न सिर्फ अनियोजित विकास को बढ़ावा देकर शासन प्रशासन के लिए नित नई समस्याएं खड़ी कर रही हैं बल्कि दूसरी और शासन को होने वाले राजस्व आय की बड़ी क्षति भी पहुंचा  रही है। इन माफियाओं कॉलोनाइजरों की गतिविधियों से प्रशासन अनजान नहीं है क्योंकि इस संबंध में लगातार मीडिया के माध्यम से एवं लोगों द्वारा लिखित तौर पर शिकायतें कर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जाता रहा है बावजूद इसके गतिविधियों पर अंकुश न लग पाना इस बात का प्रमाण है कि कहीं ना कहीं स्थानीय जिला प्रशासन में इन अवैध धंधेबाजों के सामने घुटने टेक दिए हैं। समीपस्थ ग्राम सिंदुरी में तथा कथित सु-सु कंपनी द्वारा फैलाया जा रहा अतिक्रमण जाल इसका एक बड़ा उदाहरण है।
क्या है मामला
जमीन का अवैध कारोबार और प्लाटिंग कर अनाधिकृत रूप से कालोनियां विकसित करने को लेकर जिले में बड़ी तेजी के साथ चल रही गतिविधियों और इसमें बड़े नामी गिरामी, संपन्न व प्रभावी लोगों की संलिप्तता के कारण यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है। यूं तो संभाग मुख्यालय सहित पूरे जिले में अवैध कारोबारी और प्लाटिंग करने वाले सक्रिय हैं लेकिन इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है ग्राम सिंदुरी में तकरीबन 22 एकड़ क्षेत्र में प्लाटिंग का मामला, इसमें संबंधित हल्का पटवारी की भी सक्रिय भूमिका बताई जाती है। जानकार सूत्रों के मुताबिक ग्राम सिंदरी में सुभाष और सुमन गुप्ता नामक दंपत्ति द्वारा पटवारी एवं अन्य लोगों को मिलाकर यह कारोबार किया जा रहा है ग्राम सिंदरी की आराजी खसरा नंबर 832/1 रकबा 3.7150 हे. भूमि से लगी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बिना अनुमति या पंचायत की स्वीकृति प्राप्त किया ही मार्ग का निर्माण कराया गया है उक्त आरजी से लगी हुई शासकीय भूमि पर भी अतिक्रमण कर लगभग 22 एकड़ भूमि पर प्लाटिंग के प्लान के साथ सिंदरी में अपना अतिक्रमण जाल फैला रहे सुभाष-सुमन यानी सु-सु गिरोह की गतिविधियों की शिकायत पूर्व में पटवारी द्वारा की गई लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
अबतक सिंगल कार्यवाही
जानकार सूत्रों की माने तो संभाग मुख्यालय सहित समीपवर्ती गांवों में जमीनों की अवैध खरीद फरोख्त एवं प्लाटिंग के मामले में बहुत ज्यादा शिकायतें पहुंचने की स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा एक बार ही ठोस कार्यवाही आरंभ की गई और उसमें एक दर्जन से अधिक पटवारियों को नोटिस जारी की गई थी। जमीनों की अवैध खरीद फरोख्त या प्लाटिंग के मामले में नोटिस जारी करने के बाद संबंधित पटवारियों के क्या जवाब आए या उनके विरुद्ध क्या कार्यवाही हुई, कौन दोषी पाया गया, कौन बेदाग? इस बात का खुलासा न तो जिला प्रशासन द्वारा किया गया और न हीं किसी ने इस संबंध में जानने की कोशिश की। हां इतना जरूर देखा गया कि नोटिस पाने वाले या कथित तौर पर आरोपी माने गए पटवारी अभी भी डंके की चोट पर नौकरी कर रहे हैं जो इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि उनके विरुद्ध किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
कब, कौन करेगा कार्यवाही
संभाग मुख्यालय के समीपी ग्राम सिंदरी सहित जिले भर के विभिन्न स्थानों पर भू माफियाओं एवं कॉलोनाइजर्स द्वारा फैलाए गए अवैध कारोबार के जाल पर कौन, कब तक नियंत्रण स्थापित कर पाएगा इसकी जानकारी फिलहाल किसी को नहीं है। जिस गति और निर्भयता के साथ सु-सु गिरोह एवं अन्य माफिया गिरोह इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं उससे तो यही प्रतीत होता है कि राजस्व विभाग का मैदानी अमला इन अवैध कारोबारियों से मिला हुआ है या उनके आर्थिक दबाव का शिकार बन गया है। यदि समय रहते जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही नहीं की गई तो निकट भविष्य में गंभीर परिणामों की आशंका को नहीं नकारा जा सकता है।
********************

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages