श्री राम जानकी मंदिर में भक्तमाल कथा 18 नवंबर से
शहडोल। संभाग मुख्यालय के वार्ड नंबर 4 सोहागपुर स्थित श्री राम जानकी मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री शिव महापुराण के सफलतम आयोजन के बाद अब 18 नवंबर से श्री भक्तमाल कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है आचार्य प्रवर डॉ. रामकिशोर द्विवेदी शास्त्री जी द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा।राम जानकी मंदिर सोहागपुर के पुजारी एवं व्यवस्थापक पंडित नरेश शुक्ला उर्फ गुड्डा महाराज ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि श्रोताओं की मांग पर आचार्य डॉ. राम किशोर शास्त्री ने भक्तमाल कथा का वाचन करना स्वीकार किया है। उन्होंने सोहागपुर एवं संभाग मुख्यालय के समस्त भक्तों और श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वह 18 नवंबर से प्रति दिन दोपहर 3:00 से आयोजित भक्त माल कथा का श्रवण कर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें और कार्यक्रम की सफलता में सहभागी बने।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें