विनोद भैया फूलवती के लिए डुबो सकते हैं, "फूल" की नैया - Blitztoday

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023

विनोद भैया फूलवती के लिए डुबो सकते हैं, "फूल" की नैया

 जिला पंचायत उपाध्यक्ष फूलवती सिंह का दावा, साहब ने हमेशा साथ दिया आगे भी देंगे

स्व सहायता समूहों की महिलाएं सीधे संपर्क में होने से चुनाव हो सकता है प्रभावित 

 बड़े ठेकेदार भी हैं, आजीविका ब्लॉक प्रबंधक


  शहडोल। विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर जारी है। निर्वाचन आयोग और शासन प्रशासन जहां स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने की तैयारी में जुटे हैं, तो राजनीतिक दल अपने उम्मीदवार को जिताने और विरोधी को हराने की कवायद में लगे हुए हैं। सिर्फ राजनीतिक दल ही नहीं टिकट वितरण से असंतुष्ट और विघ्नसंतोषी हो चुके नेता और उनके खास सिपहसालार भी इस अभियान में जोश खरोश के साथ लगे हुए हैं। असंतोष और विरोध की इन गतिविधियों तथा व्यक्त की जा रही भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए लोगों के बीच यह चर्चा होने लगी है कि जयसिंह नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार को हराने में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के एक प्रबंधक की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है जिसका संकेत जिला पंचायत की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती फूलवती सिंह ने अपने पत्रकार वार्ता के दौरान दिया था। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा है कि उक्त प्रबंधक उनके साथ हैं और हर कार्य में साथ देते हैं। चूंकि फूलवती सिंह को भाजपा द्वारा उम्मीदवार नहीं बनाया गया और वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का मन बना रही हैं इसलिए यह संभव है कि उनके निकटतम सहयोगी ब्लॉक प्रबंधक आजीविका मिशन ब्लाक गोहपारू भाजपा की कब्र खोदने की कोशिश जरूर कर सकते हैं।

गौरतलब है कि जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार बनाए जाने हेतु जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती फूलवती सिंह द्वारा पार्टी में आवेदन किया गया था। उनके अलावा भी कई नेताओं द्वारा टिकट की मांग की गई थी। भाजपा शीर्ष नेतृत्व के द्वारा नए उम्मीदवार को टिकट देने के बजाय जैतपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्रीमती मनीषा सिंह को उम्मीदवार घोषित करते हुए जयसिंहनगर विधायक जय सिंह मरावी को जैतपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दे दिया गया। भाजपा द्वारा प्रत्याशी परिवर्तन किए जाने के साथ ही टिकट के अन्य दावेदारों की उम्मीद पर पानी फिर गया। टिकट अभ्यर्थी अन्य उम्मीदवारों द्वारा तो धैर्य के साथ काम लिया गया लेकिन जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती फूलवती सिंह ने विरोध व्यक्त कर दिया।
प्रत्याशी चयन का विरोध 
जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नामांकित किए जाने से व्यथित जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती फूलवती सिंह द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पत्र लिखकर उम्मीदवार के नाम में संशोधन किए जाने की मांग की गई बल्कि एक पत्रकारवार्ता आयोजित कर जिले के पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखी और श्रीमती मनीषा सिंह को बाहरी प्रत्याशी बताते हुए यह कहा गया कि क्षेत्र की जनता उन्हें स्वीकार नहीं करेगी और पार्टी को पराजय का सामना करना पड़ेगा इसलिए उम्मीदवार के नाम पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।
पत्रकार वार्ता में खुलासा
पत्रकार वार्ता के दौरान श्रीमती फूलवती सिंह ने पत्रकारों के सवालों के बेवाकी से जवाब दिया और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े जाने के सवाल पर उन्होंने भविष्य में इसका खुलासा करने की बात  कही। बाद में यह खबर चर्चित  होने लगी कि  श्रीमती फूलवती सिंह जयसिंहनगर विधानसभा चुनाव से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में छोड़ लड़ सकती हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान जब उनसे साथ में मौजूद ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड जयसिंहनगर के प्रबंधक विनोद सिंह के सहयोग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि हमारे प्रबंधक महोदय हमेशा हमारा साथ देते हैं और आगे भी देंगे। उन्होंने हर कार्य में मार्गदर्शन देने का कार्य किया है भविष्य में भी वह पूरा सहयोग प्रदान करेंगे और उन्हीं के माध्यम से स्व सहायता समूह की सदस्य बहनों का उन्हें समर्थन भी मिलता रहा है।
कौन हैं प्रबंधक
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ब्लॉक जयसिंहनगर के प्रबंधक पद पर विनोद सिंह नामक व्यक्ति पिछले लगभग 11 वर्षों से पदस्थ हैं। इनके बारे में बहुत कम लोग ही यह जानते हैं कि वह आजीविका मिशन में प्रबंधक भी है। मूल रूप से लोग उन्हें एक बड़े ठेकेदार के रूप में ही पहचानते हैं। मे. आदित्य एशोसियेट के विनोद सिंह मुख्य कर्ता-धर्ता हैं। यह फर्म उनकी पत्नी के नाम पर पंजीकृत है और उसके माध्यम से विनोद सिंह पूरे जिले में ठेकेदारी का काम करते हैं। लोगों का मानना है कि भोपाल के सोशल एक्टिविस्ट भूपेंद्र प्रजापति द्वारा श्रीमती फूलवती सिंह पर आर्थिक अनियमितता के जो आरोप शिकायत में लगाए गए थे उसके सूत्रधार भी विनोद  सिंह ही होंगे क्योंकि श्रीमती सिंह की स्थिति को देखते हुए आरोप निराधार  लगते हैं लेकिन । विनोद सिंह की माली हालत और उनके पद के मद्देनजर इस आशंका को बल मिलता है कि नाम महिला नेत्री का और  काम प्रबंधक कर गए।
अगर जीतना है चुनाव...
आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रबंधन की मौजूदा गतिविधियों और महिला स्वतंत्रता समूह की सदस्यों से संपर्क को देखते हुए इस आशंका को नहीं नकारा जा सकता है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में जयसिंहनगर क्षेत्र के मतदाताओं को काफी हद तक प्रभावित कर सकते हैं जो निश्चित तौर पर भाजपा के पक्ष में नहीं होगा किसी के पक्ष में हो या विपक्ष में अगर शासन या उसके किसी निकाय में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी निर्वाचन को प्रभावित कर सकता है तो उसे वहां से नसीरपुर संबंधित क्षेत्रफल की जिला व संभाग से भी बाहर किया जाना चाहिए ताकि अपने प्रभाव का दुरुपयोग ना कर सके।
मेरा कोई संबंध नहीं: विनोद 
इस संबंध  में जब संबंधित ब्लाक प्रबंधक विनोद सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंनें कहा कि आजीविका मिशन में आर्थिक अनियमितताओं के संबंध में जो आरोप लगाए गए हैं उनकी जांच होनी चाहिए जहां तक मेरी बात है मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है और ना ही एक रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है, शासन इसकी जांच कर ले। जहां तक फूलवती सिंह के राजनीतिक संरक्षण की बात है इससे भी मेरा कोई लेना-देना नहीं है उन्होंने पत्रकार वार्ता में, या पत्रकारों से क्या कहा मैं नहीं जानता हूं मैं शासन का कर्मचारी हूं महिलाओं एवं महिलाओं के समूह के आर्थिक मदद की मेरी जिम्मेदारी है मैं वही करता हूं बाकी किसी महिला से मेरा आर्थिक या व्यक्तिगत संबंध होने का सवाल ही नहीं उठता है।
तथ्यों पर आधारित शिकायत: भूपेंद्र 
पुलिस महानिदेशक एसटीएफ के नाम संबोधित शिकायत पत्र देने वाले सोशल एक्टिविस्ट भूपेंद्र प्रजापति ने दूरभाष पर चर्चा के दौरान बताया कि उन्होंने जो शिकायत की है वह तथ्यो पर आधारित है और इसके सारे प्रमाण उत पास मौजूद है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार वह आजीविका मिशन प्रबंधक विनोद सिंह की आए और उनकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए साथ ही मौजूदा चुनाव को देखते हुए उनका स्थानांतरण कहीं और किया जाना चाहिए।
इनका कहना है:-
आपके माध्यम से यह मामला संज्ञान में आया है, जांच कराई जाकर समुचित कार्रवाई की जाएगी। 
रोमांस टोप्पो
एडीएम, सहायक निर्वाचन अधिकारी शहडोल 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages