मन में आया पाप, तो बदल दिया बाप - Blitztoday

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 7 सितंबर 2021

मन में आया पाप, तो बदल दिया बाप

 - कथित वृद्ध पिता ने पुलिस से की गई शिकायत में लगाया युवती पर आरोप


शहडोल। "वह मेरी बेटी नहीं है, उसकी मां मेरी पत्नी नहीं, उसकी मां का विवाह किसी अन्य से हुआ फिर भी वह अपने दस्तावेजों में पिता के रूप में मेरा नाम लिखा कर मेरे नाम का दुरुपयोग कर रही है इससे मुझे निजात और दिलाया जाए।" पुलिस अधीक्षक शहडोल के नाम संबोधित शिकायत पत्र लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे कथित तौर पर जबरिया पिता बनाए जा रहे संतोष खंडेलवाल ने यह आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने बताया कि इसके पूर्व सोहागपुर थाने मैं उन्होंने कई बार लिखित शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।
बैंक कर्मी है युवती
शिकायतकर्ता मैं अपने आवेदन पत्र में उल्लेख किया है कि कोटक महिंद्रा बैंक शाखा शहडोल में कार्यरत युवती द्वारा बैंक एवं अन्य स्थानों पर प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों में पिता के नाम के स्थान पर उसके नाम का इस्तेमाल किया गया है जबकि वह नत्थू उक्त युवती का पिता है और नहीं उसकी मां से कभी विवाह ही किया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसकी मां ने स्थानीय व्यक्ति से मंदिर में विवाह किया था जिसका विवरण एवं प्रमाण उसने न्यायालय में विचाराधीन एक प्रकरण में प्रस्तुत किया था।
झूठ बोलने का आरोप
 शिकायतकर्ता का कहना है कि उक्त युवती अपनी मां के साथ कहीं और रहती है और उसकी मां ने किसी अन्य के साथ विवाह रचाया था ऐसी स्थिति में पीड़ित के पिता होने का प्रश्न ही नहीं उठता है जिस व्यक्ति से उक्त युवती की मां ने विवाह किया था वही उसका पिता है बावजूद इसके युवती द्वारा शिकायतकर्ता के नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है।
कूटरचना
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त युवती एवं उसकी मां के द्वारा दस्तावेजों की कूटरचना कर उसके नाम का दुरुपयोग करने के साथ ही शासन प्रशासन एवं अन्य को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है जिसकी शिकायत पीड़ित ने सुहागपुर थाने में दो बार की लेकिन सुहगपुर थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने से उक्त युवती एवं उसकी मां के हौसले बुलंद हैं।
लगाई गुहार
शिकायतकर्ता ने लिखित आवेदन के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए दस्तावेजों की कूट रचना एवं अन्य माध्यमों से पीड़ित के नाम का दुरुपयोग पिता के रूप में किए जाने पर आपत्ति जताई है और वैधानिक कार्यवाही कर पीड़ित को न्याय एवं इस कथित दुष्चक्र से मुक्ति दिलाए जाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages