
शहडोल । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने हायर सेकेण्ड्री स्कूल पुलिस लाइन के मैदान का निरीक्षण किया तथा मैदान की झाड़- झंखाड़ हटाने एवं लगभग 10 एकड़ के मैदान का समतलीकरण कराकर प्ले ग्राउण्ड के रूप में विकसित करने की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
उसके सामने लगभग 5 एकड़ के खाली मैदान में गार्डन बनाने एवं अन्य पर्यावरणीय गतिविधियां तैयार करने पर भी चर्चा की गई।
कलेक्टर ने कहा कि पुलिस के स्टाफ द्वारा डियूटी से थके हारे आने पर उन्हें बेहतर वातावरण एवं उनके परिवार को घूमने टहलने की सुविधा सहित आस-पास के लोगो भी इस मैदान का लाभ मिल सकेगा।
इस मौके पर डीएसपी अखिलेश तिवारी, आरआई पुलिस लाइन दिनेश मर्सकोले सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
**†*********
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस लाईन के शारदा मंदिर परिसर का निरीक्षण

शहडोल । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने पुलिस लाइन के शारदा मंदिर के पास के पड़ी रिक्त भूमि का मौका- मुआयना किया तथा पुलिस विभाग की इस वेशकीमती भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा किये गए अवैध कब्जे को तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक की उपस्थिति में सीमांकन कराकर हटबंदी कराने के निर्देश अधिकारी द्वय ने दिए। इस मौके पर डीएसपी अखिलेश तिवारी, आरआई पुलिस लाइन दिनेश मर्सकोले सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
****†*************
पेट्रोलियम पदार्थों के भूमिगत भंडारण हेतु विस्फोटक हेतु कलेक्टर द्वारा एनओसी देने की आनलाइन व्यवस्था
शहडोल । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सतेन्द्र सिंह ने ईजी आफ ड्यूरिंग बिजनेस के अंतर्गत पेट्रोलियम पदार्थों के भूमिगत भंडारण हेतु कंट्रोलर आफ एक्सप्लोसिव के द्वारा विस्फोटक अनुज्ञप्ति पेट्रोलियम नियम 2002 के अंतर्गत जारी कर उक्त नियम की धारा 144 के अंतर्गत अनुज्ञप्ति जारी करने के पूर्व कलेक्टर द्वारा एनओसी जारी किया गया है। जिसमें राज सरकार द्वारा एनओसी जारी करने के लिए एक सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम नाम से आनलाइन साफ्टवेयर बयान आया गया है। जिसका URL http://noc.mp.gov.in पर आवेदक (तेल वितरण कंपनी) द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए जाने के बाद उक्त आवेदन कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को अभिमत हेतु अग्रेषित किए जाएंगे तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा अभिमत आनलाइन आवेदन प्राप्त होने के 30 दिवस के भीतर कलेक्टर को ऑनलाइन वापस प्रेषित किए जाएंगे।
अतः अनापत्ति प्रमाण पत्र एनओसी हेतु उक्तानुसार आनलाइन व्यवस्था के माध्यम से कार्यवाही किया जाएगा।
*************************
मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
शहडोल । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सतेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से बंसतलाल अहिरवार पिता गेंदालाल अहिरवार निवासी ग्राम बरगंवा तहसील जैतपुर जिला शहडोल को उपचार हेतु 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
*†*************************
भारतीय रिजर्व बैंक सुरक्षा गार्ड हेतु आवेदन 12 फरवरी तक
शहडोल। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने जानकारी दी है कि भारतीय रिजर्व बैंक सुरक्षा गार्ड के पद पर भर्ती 2020 हेतु आनलाइन आवेदन 12 फरवरी 2021 तक कर सकते हैं तथा इस आवेदन हेतु केवल पूर्व सैनिक ही आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय के कार्यालय समय में संपर्क किया जा सकता है।
†********************
22 मार्च से 27 मार्च तक यूनिट कोटा के तहत भर्ती
रैली
शहडोल । जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने जानकारी दी है कि यूनिट कोटा के तहत हेडक्वार्टर 1 सिंगनल ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर में रैली भर्ती 22 मार्च 2021 से 27 मार्च 2021 तक आयोजित की गई है तथा इच्छुक पूर्व सैनिक एवं स्व. सैनिकों की पत्नियों अपने बच्चों को भर्ती संबंधित जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय शहडोल से संपर्क कर सकते हैं।
**************************
स्वामी विवेकानंद मल्टी स्टेट को-आप सोसाइटी लिमिटेड का साख संग्रहण निरस्त
शहडोल । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने आदेश जारी कर स्वामी विवेकानंद मल्टी स्टेट को-आप सोसाइटी लिमिटेड नामक संस्था मध्य प्रदेश में कार्य करने की अनापत्ति अनुमति शासन के निर्देशानुसार निरस्त कर दी गई है तथा शहडोल जिले में धन अमानत साख संग्रहण का कार्य करना विपरीत होगा।
जारी आदेश में कहा गया है कि जिला अंतर्गत यदि उक्त संस्था अपने सदस्यों एवं गैर सदस्यो के अमानतदारों से धन अमानत साख संग्रहण का कार्य कर रही हो तो मध्य प्रदेश निक्षपकों का संरक्षण अधिनियम 2000 एवं अनरेगुलेटेड डिपाजिट बैनिंग स्कीम एक्ट 2019 के प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
उपायुक्त सहकारिता ने जानकारी दी है कि, यदि जिले में उक्त संस्था अपने सदस्यो, गैर सदस्यो अमानतदारों से धन अमानत, साख संग्रहण का कार्य कर रही है तो तत्काल संग्रहण का कार्य बंद करे तथा कोई व्यक्ति इस समिति में अपना धन अमानत राशि जमा न करें।
**************************"*
ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

शहडोल । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह के मार्गदर्शन तथा उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन शहडोल डॉ. एम. एस. सागर के निर्देशन में ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता 2020-21 में जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा प्रशासन शहडोल द्वारा कल्याणपुर स्थित आशा सहयोगिनी कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्र एवं सेंट्रल एकेडमी स्कूल शहडोल में आयोजित किया गया।
ईट राइट चैलेंज प्रतियोगिता कार्यक्रम में दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थ तेल मसाले आदि में किस प्रकार की मिलावट होती है, इस बात की जानकारी बच्चों तथा आशा कार्यकर्ताओं को दी गई।
जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत खाद्य पदार्थों में दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थ मसाले तेल एवं अन्य खाद्य पदार्थ में परीक्षण के माध्यम से मिलावट की जांच हम कर सकते हैं इस बात की जानकारी भी दी गई।
इस कार्यक्रम में ब्रजेश कुमार विश्वकर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सेंट्रल एकेडमी स्कूल के प्राचार्य संजय मिश्रा एवं अन्य स्टाफ तथा बच्चे उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें