यदि टीम अच्छी हो तो कोई भी दुष्कर कार्य सहजता के साथ पूर्ण किया जा सकता है, इस ध्रुव सत्य को जिले के जयसिंह नगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बराछ की सरपंच श्रीमती विमला कोल, उपसरपंच श्रीधर गर्ग और सचिव राम किशोर पटेल की बेहतरीन टीम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 600 आवासों का लक्ष्य पूर्ण कर सच साबित कर दिखाया है। इस महत्वपूर्ण योजना में अग्रणी और उत्कृष्ट भूमिका निभाने के लिए ग्राम पंचायत बराछ के सचिव राम किशोर पटेल को जिला पंचायत द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया है।
शहडोल। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला पंचायत शहडोल द्वारा जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अपने कर्मचारियों, अधिकारियों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की गई है । केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा लागू की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन के साथ ही विभागीय एवं कार्यालयीन दायित्व को बेहतर ढंग से निभाने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किए जाने से निश्चित रूप से उनकी कार्य क्षमता और कुशलता में वृद्धि होगी जिन व्यक्तियों और ग्राम पंचायतों को पुरस्कार एवं सम्मान किस श्रेणी में शामिल किया गया है उनमें जिले के जयसिंह नगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पर आज भी शामिल है।

ग्राम पंचायत बराछ को केंद्र की सबसे महत्वपूर्ण व जनहितकारी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत लक्ष्य के सभी 600 आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने पर जिला पंचायत द्वारा सम्मानित किया गया है।
ग्राम पंचायत बराछ को शासकीय योजना के कार्यान्वयन में पुरस्कृत एवं सम्मानित किए जाने से न सिर्फ ग्राम पंचायत बल्कि आसपास की अन्य ग्राम पंचायतों के लोगों में भी हर्ष व्याप्त है ग्राम पंचायत बराछ के लोगों का यह मानना है कि उनके द्वारा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व शासन द्वारा नियुक्त पंचायत सचिव के बीच बेहतर तालमेल का ही परिणाम है कि उनकी ग्राम पंचायत को इस प्रकार गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया गया है।
ग्राम पंचायत बराछ की सरपंच श्रीमती विमला कोल ने ग्राम पंचायत और सचिव राम किशोर पटेल को सम्मानित किए जाने पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत के कार्यों और शासकीय योजनाओं के कार्यान्वयन के प्रतीक पंचायत की टीम की समर्पण भावना का सम्मान किया गया है यह सम्मान सरपंच उपसरपंच अथवा सचिव का नहीं बल्कि ग्राम पंचायत बराज के प्रत्येक नागरिक का सम्मान है।
उपसरपंच श्रीधर गर्ग का कहना है कि राष्ट्रीय पर्व, गणतंत्र दिवस पर ग्राम पंचायत बराछ का जिला स्तर पर पुरस्कृत होना हम सब ग्रामवासियों के लिए एक गौरव का विषय है । हमारी ग्राम पंचायत लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायत के रूप में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित की गयी है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू होने के बाद से ही हमारे गाँव में इसका तेजी से क्रियान्वयन हुआ है,जिसके कारण हमारे गाँव में अभी तक लगभग 600 आवास निर्मित हो चुके हैं। गणतंत्र दिवस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल द्वारा प्राप्त प्रशस्ति पत्र, सभी ग्रामवासियों, सभी सहयोगी भाई बहनों ,सभी अधिकारियों ,कर्मचारियों एवं शुभचिंतको को समर्पित है।
पंचायत सचिव राम किशोर पटेल ने इस अवसर पर कहा कि शासन द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पूरा करने में पंचायत सरपंच श्रीमती विमला कोल उपसरपंच श्रीधर गर्ग एवं ग्राम पंचायत के समस्त नागरिकों हितग्राहियों का योगदान रहा है इस सम्मान के लिए मुझे नहीं पूरी पंचायत को श्रेय जाता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें