महाकाल पर शनि की वक्र दृष्टि - Blitztoday

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 27 दिसंबर 2025

महाकाल पर शनि की वक्र दृष्टि

 खनिज के अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

रेत, गिट्टी, डस्ट एवं बोल्डर के अवैध परिवहन में 9 वाहन जप्त

सोन की सुनहरी रेत और शहडोल जिला ही नहीं संभाग के कानून व्यवस्था के सामने बड़ी चुनौती बन चुके महाकाल मिनरल कंपनी द्वारा रेत के अवैध खनन परिवहन पर शनि की वक्र दृष्टि आखिर पड़ ही गई। यह शनि कोई शनिदेव नहीं बल्कि तहसीलदार हैं जिन्होंने महाकाल के खुरों पर नाल ठोंकने का पुण्य कार्य किया है और यह कार्य उन्होंने जिला प्रशासन के निर्देश पर किया है। ऐसा लगता है नये साल में महाकाल को सिस्टम का पालन करना ही होगा वरना......!


शहडोल। जिले में खनिज के अवैध परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। व्यौहारी क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई के दौरान कुल 9 वाहनों को जप्त किए गए है।

कलेक्टर डॉ. केदार सिंह द्वारा आयोजित राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर सख्त निगरानी रखने तथा औचक निरीक्षण कर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन में नायब तहसीलदार श्री शनि द्विवेदी द्वारा दिनांक 26 दिसम्बर को रात्रिकालीन औचक निरीक्षण किया गया।


निरीक्षण के दौरान रेत का ओवरलोड परिवहन करते हुए 4 हाइवा एवं 1 डम्पर जप्त किए गए। बिना टीपी (ट्रांजिट पास) के गिट्टी, डस्ट एवं बोल्डर का परिवहन करते हुए 1 ट्रैक्टर, 2 हाइवा एवं 1 डम्पर पकड़े गए। सभी प्रकरणों में खनिज विभाग के निर्देशों के अनुरूप नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। 

कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने बताया कि जिले में खनिज से संबंधित अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रखी जाएगी, ताकि अवैधानिक परिवहन एवं उत्खनन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages