पत्रकार परिषद ने लिया विकास में सहभागिता का संकल्प - Blitztoday

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 28 जनवरी 2024

पत्रकार परिषद ने लिया विकास में सहभागिता का संकल्प

  गणतंत्र दिवस पर शमीम खान ने किया ध्वजारोहण


धनपुरी। नगर पत्रकार परिषद धनपुरी द्वारा 75 वें गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आन, बान और शान से प्रेस कार्यालय में तिरंगा ध्वज लहराया गया। कार्यक्रम परिषद के  अमरकंटक रोड स्थित वार्ड नं. 22 कार्यालय में प्रातः 10.30 बजे आयोजित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष शमीम खान के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, उपस्थितजनों ने राष्ट्रगीत का वादन किया गया।  

नगर पत्रकार परिषद के अध्यक्ष शमीम खान ने कहा कि गणतंत्र दिवस देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है इस देश के संविधान लागू हुआ था। संविधान लागू करने के लिए बाबा साहब अंबेडकर को 2 साल का वक्त दिया गया था परंतु उन्होंने उससे भी कम वक्त में देश के कानून को बना लिया। श्री खान ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है इसलिए वह देश कि सुरक्षा, अखंडता को अपनी कलम के माध्यम से रखता है। पत्रकार चौथा स्तंभ अपने मजबूत इरादों से बने हैं, आज देश को अच्छी राह दिखाने वाला चौथा स्तंभ ही है।

महामंत्री राजू अग्रवाल, मो सफीक ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये। जिन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि गांव, नगर और देश मे क्या हो रहा है यह चौथे स्तंभ के रूप में पहचाने जाने वाले पत्रकार पूरी ईमानदारी और अपनी भागदौड़ के बलबूते पर ही पता कर  अपनी भूमिका की जिम्मेदारी जोखिम उठाकर भी बखूबी निभाते हैं। देश और समाज के लिये पत्रकारों की भूमिका अहम है। नगर में जनता जनार्दन के जरूरी व विकास से जुड़े कई मुद्दे हैं जो वर्षों से मुंह बनाए खड़े हैं। ऐसे मुद्दों को भी उठाकर समाज के लिए नेक काम किया जाएगा ताकि जनसाधारण को लाभ मिल सके। 

कार्यकारी अध्यक्ष डॉ विजय सिंह ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किया आज पत्रकार जान जोखिम में डालकर समाचार संकलन करते हैं और जिंदगी को हथेली में लेकर जाते हैं और हम लोगों के ऊपर शासन के द्वारा जो किसी भी प्रकार का लाभ नहीं दिया जाता जबकि सिद्धांत यह है कि शान द्वारा प्रत्येक योजनाएं लागू की गई है हम संगठित ना होने के कारण आपसी मतभेद होने के कारण जिसका लाभ नहीं उठा पाते हैं लेकिन मैं वादा करता हूं अब हमारा संगठन संगठित होगा जिसनी भी शासकीय योजनाएं हैं इसका लाभ हम प्रत्येक बंधुओं को मिलेगा।

उपस्थित जनों में पत्रकार अध्यक्ष शमीम खान के अलावा,डॉ. विजय सिंह, राजू अग्रवाल, लक्ष्मण सोनी, मुरलीधर त्रिपाठी, एसपी सिंह,मोहम्मद शफीक , अनिल जायसवाल, सुजीत जैन एडवोकेट, के अलावा मोहम्मद इस्माइल, शेख इम्तियाज, एमडी नदीम खान, शेख इलियास, भैया लाल सोनी, हाजी वादा भाई जान, कैलाश महोबिया, नगर के कई वरिष्ठजन भी उपस्थित थे।।

***************

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages