महिलाओं से दुराचार लगातार, कानून व्यवस्था लाचार - Blitztoday

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 24 नवंबर 2023

महिलाओं से दुराचार लगातार, कानून व्यवस्था लाचार

स्कूल से लौट रही 15 वर्ष की किशोरी हुई पड़ोसी के दुराचार का शिकार, मामला दर्ज

 शहडोल जिले में अपराधों का ग्राफ बढ़ा, धंधेबाजों की चांदी, रोकने वाले खामोश

जैतपुर थाना क्षेत्र की कॉलेज छात्रा के साथ उपसरपंच द्वारा दुष्कर्म, जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में विवाहिता के साथ भाजपा नेता के भाई द्वारा बलपूर्वक लगातार दुष्कर्मऔर अब 15 साल की किशोरी के साथ पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म, जुए के फड़ में सरेआम दो हत्याएं, रेत को लेकर पूरे संभाग में मची चीख पुकार, कोयलाचोरी, कबाड़ की चोरी, जुए के अवैध फड़ों का बेखौफ संचालन, आनलाइन व आफलाइन सट्टा और नशे का कारोबार, पशु तस्करी के मामले, क्या सिर्फ यही रह गया है शहडोल जिले में। कानून व्यवस्था कहीं दिख ही नहीं रही है।जहां देखो वहीं अराजकता और मनमानी का दौर जारी है। लगातार चरमरा रही जिले की कानून व्यवस्था का दौरा कब तक जारी रहेगा और इसका जिले के लोगों को कितना भयंकर परिणाम भुगतना पड़ेगा इसका जवाब शायद किसी के पास नहीं है।

अनिल द्विवेदी [7000295641]
शहडोल। शहडोल जिले में अपराध का ग्राफ बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहा है। पहले तो मामला चोरी चमारीऔर माफिया गिरी तक ही सीमित था लेकिन अब बात महिलाओं की अस्मत और लोगों की जिंदगी से जुड़ गया है। अराजकता के इस माहौल में जहां एक ओर हत्या की वारदात से दो परिवारों की दीपावली की रात हमेशा के लिए काली हो गई वहीं दूसरी ओर तीन दिनों से लगातार मिल रही महिलाओं के प्रति अत्याचार की खबरों नें न सिर्फ जिले के लोगों को झकझोर कर रख दिया बल्कि जिले की कानून व्यवस्था को भी कटघरे में ला खड़ा किया है। हालांकि पुलिस और प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों में कहीं पीछे नहीं है लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं चूक तो हो रही है और इस चूक को खोज कर सुधार नहीं गया तोभविष्य में और भी गंभीर व शर्मनाक परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
छात्रा से दुष्कर्म
महिलाओं के साथ दुराचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। ताजा मामला शहडोल जिले से सामने आया है, जहां स्कूली छात्रा के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के कमाता की है। यहां कक्षा 9वीं की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। 
बताया जा रहा कि छात्रा से स्कूल जाते समय रास्ते मे पड़ोस मे रहने वाले एक युवक ने जबरन दुष्कर्म किया है। यह भी जानकारी सामने आई है कि शादी का  झांसा देकर आरोपी पिछले दो सालों से छात्रा से दुष्कर्म कर रहा था ,जिससे परेशान छात्रा ने मामले की शहडोल महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही है। 
जैतपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 15 साल की नाबालिग कक्षा 9वीं की छात्रा से उसके पड़ोस में रहने वाला एक युवक शादी का  झांसा देकर पिछ्ले दो सालों से दुष्कर्म कर्त्य स्कूल जाते समय स्कूल के रास्ते मे जबरन दुरचार करता रहा , जिससे परेशान छात्रा ने मामले की शहडोल महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही है।  
अभी हाल में ही जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दरसिला चौकी क्षेत्र के एक गांव के उपसरपंच  द्वारा गांव की ही एक युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद एक और इसी तरह स्कूली छात्रा से दुष्कर्म का एक और मामला सामने आया है। जो महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।  वहीं इस मामले में शहडोल एडिशनल एसपी अंजूलता पाटले का कहना है कि 15 साल की बच्ची के साथ दुराचार का मामला महिला थाना में आया था, जिस पर मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages