फिल्मी स्टाइल में आरक्षक को कार से उड़ा कर चंपत हो गए बलवाई
- आरोपियों को राकने के प्रयास में टूट गया पैर
- अमलाई थाना क्षेत्र की घटना
शहडोल। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में बीती रात्रि एक आश्चर्य जनक घटना हुई जिसमें पुलिस आरक्षक को चार पहिया वाहन से कुचलने का प्रयास करते हुए चार आरोपी वाहन समेत फरार हो गए। फिल्मी स्टाइल में हुई इस वारदात में आरक्षक कुंवर सिंह मरावी का एक पैर फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है लेकिन इन पंक्तियों के लिखे जाने तक कोई पकड़ा नहीं जा सका है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पर हुए इस जानलेवा हमले की वारदात के दौरान मौके पर उप निरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी, आरक्षक राजेश शर्मा, धर्मेन्द्र शुक्ला एवं प्राइवेट चालक हरीश विश्वकर्मा भी मौजूद थे। अचानक हुई इस घटना के बाद आरक्षक के साथ मौजूद पुलिय कर्मियों घायल पुलिस कर्मी को अस्पताल पहुंचाया। आरक्षक की रिपोर्ट पर आरोपियों विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
क्या है मामला
थाने से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि सदीप सिंह पिता स्व.धीरेन्द्र प्रताप सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी रुंगटा कालोनी वार्ड नबर 19 अपनी पत्नी बदना सिंह, लड़का प्रवल सिंह के उपस्थित आकर मौधिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह आज 19 सिंतंबर अपने घर में था तभी रात करीब 08.15 बजे उसके मोबाईल नंबर 8839139302 में मोबाईल नंबर 7974400086 से काल आया। फरियादी नें काल रिसीव किया तो कालर बोला कि तुम बहुत हीरो बनते हो तुम्हारे दम है तो घर से बाहर निकलो में पूछा कि तुम कोन बोल रहे हो तभी उसी फोन से दल्लू सिंह निवासी रुगटा कालोनी फोन पर गाली-गलौज करने लगा। मोबाईल का स्पीकर आन था फरियादी की पत्नी और पुत्र प्रबल भी बुरी-बुरी गाली सुने फिर कॉलर फोन काट दिया। इसके बाद करीब 10.25 बजे रात जब पीडि़त अपने परिवार के साथ घर में अंदर था तो दल्लू सिंह निवासी रुगटा कालोनी, सूर्यप्रताप सिंह निवासी संजयनगर, गोलू सिंह निवासी संजय नगर, अमन सिंह निवासी संजय नगर, नीलेश कुमार बरेठा निवासी संजय नगर, दीपक पारस निवासी संजय नगर, आकाश दीप गुप्ता निवासी बुढार एवं दो तीन अन्य लोग जिनका नाम नहीं जानता मेरे घर के सामने एक सफेद ह्युण्डई एक्सेन्ट कार एमपी 65 सी 1352 तथा स्कार्पियो एमपी 18 टी 3269 से आकर हॉकी, डण्डों से लेस होकर पीडि़त व उसकेे परिवार के लोगों को मां-बहन की बुरी बुरी गाली देते हुये जबरन घर से निकालने के उद्देश्य से घर दरवाजा को लात मारकर खोलने का प्रयास करने लगे। फिर पीडि़त ने घर के अंदर से ही 100 डायल एवं पुलिस थाना को कॉल किया तथा पूरे परिवार सहित जोर जोर से चिल्लाया तब राहगीर एवं मोहल्ले बस्ती के धीरज पनिका इत्यादि कई लोग आ गये तब उपरोक्त सभी लोग स्कार्पियो एवं एक्सेन्ट वाहन में सवार होकर घर के पास से मार डालने की धमकी देते हुये चले गये।
पुलिस ने दिखाई सक्रियता
रुंगटा कॉलोनी में कई लोगों द्वारा एक परिवार का घेर कर बलवा जैसे वारदात को अंजाम देने की कोशिश किये जाने की जानक ारी मिलते ही अमलाई थाने में पदस्थ उप निरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी, आरक्षक राजेश शर्मा, धर्मेन्द्र शुक्ला एवं प्राइवेट चालक हरीश विश्वकर्मा घटना स्ािल की ओर रवाना हुए। बताया जाता है कि पुलिस वाहन ने सायरन बजाना शुरू कर दिया जिससे आरोपी सतर्क होकर अपने वाहन में बैठ कर भागने लगे। पीडि़त ने पुलिस वाहन देखकर आरोपियों के वाहन की ओर इशारा करते हुए उनके भागने की जानकारी दी तो पुलिस वाहन रोक कर आरोपियों को रोकने का प्रयास किया गया। जल्दबाजी में आरक्षक ने सामने से आरहे वहन के सामने आकर रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने आरक्षक को ही कुचल कर भागने का प्रयास किया और सफल भी हो गए।
उक्त घटनाके बाद पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
************


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें