जिन क्षेत्रों में संक्रमण अधिक है, वहां कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग सर्वे के साथ-साथ वैक्सीनेशन भी कराएं- कलेक्टर
कोरोना संक्रमण के प्रसार की संयुक्त समीक्षा बैठक संपन्न
शहडोल। जिले में कोरोना संक्रमण प्रसार नियंत्रण के लिए कलेक्टर डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने निर्देशित किया कि पूर्व की भांति कान्ट्रेक्ट, ट्रेसिंग, टेस्टिंग, आइसोलेशन एवं त्वरित उपचार सुनिश्चित किया जाएं। साथ ही जिन क्षेत्रों में संक्रमण अधिक हो रहा है वहाॅ टीम बनाकर केश स्टेडी कर यह जाना जाएं कि कोविड-19 प्रसार का कारण क्या है और उन कारणों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि जहाॅ पाॅजिविटी रेट अधिक है, वहाॅ कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग के साथ-साथ उनका वैक्शीनेशन भी यदानुसार कराएं। उक्त निर्देश आज डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विभाग के अधिकारियों संयुक्त समीक्षा बैठक में दिए।
बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन से जानकारी चाही थी के आज के दिन कितने आइसोलेशन के मरीजो से चर्चा किया है, संतोषप्रद जबाब न पाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि प्रतिदिन कोर कमेटी की बैठक लेकर चेक लिस्ट करें और होम आइसोलेशन के मरीजो की सूची प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य जानकारी लेकर आश्यकतानुसार चिकित्सकीय सुविधाएं भी प्रदान करंे। कलेक्टर ने कहा कि होम आइसोलेशन के मरीजो पर सतत निगरानी आवश्यक है, इसके लिए सेक्टर अधिकारियों एवं सेक्टर मेडिकल आफिसरों की ड्यूटी लगाएं और पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं पूर्व सिविल सर्जन के साथ बैठकर सभी तैयारियाॅ मिशन मोड पर किया जाएं। किसी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता न हो, चिकित्सक तुष्टिकरण एवं अंहकार छोड़कर मानव कल्याण एवं सामाजिक विकास के लिए कार्य करें।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि फीवर क्लीनिकों को और अधिक क्रियाशील बनाया जाएं, साथ ही सेम्पल और अधिक लेना सुनिश्चित करें एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन यह सुनिश्चि करेें रद्द कि जिले के प्राइवेट अस्पतालों में निरीक्षण कर यह देखे कि खांसी, बुखार या कोरोना संभावित मरीज कब से भर्ती है और प्राइवेट चिकित्सको ने उक्त मरीज की कोरोना जाॅच कराया या नही और यह सुनिष्चित किया जाएं कि कोविड-19 संभावित मरीज के ट्रेसिंग तत्काल कर उसकी टेस्टिंग एवं यथाउचित चिकित्सकीय उपचार प्रदान किया जाएं।
बैठक में कलेक्टर जिला आयुष अधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 महामारी के प्रचार रोकने के लिए चल रहे आयुष रथ मंे चिकित्सक एवं आवष्यक दवाएं उपलब्ध रहे तथा होम आइसोलेषन के मरीजो को आश्यकतानुसार घर पर ही भ्रमण के दौरान चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराएं। बैठक में कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहडोल को निर्देषित किया कि शहरी क्षेत्र शहडोल के जिन क्षेत्रों, वार्डो मंे कोरोना के मरीज अधिक निकल रहे है, वहाॅ साफ-सफाई एवं स्वच्छता के साथ सिनेटाइज भी कराएं तथा प्रचार-प्रसार के फ्लैक्स भी लगवाएं।
बैठक मंे कलेक्टर ने डीन मेडिकल काॅलेज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन एवं खंड चिकित्सा अधिकारियांे को निर्देषित किया कि पूर्व की भांति स्वास्थ्य संस्थाओं मंे आवष्यक बेड़, एम्बूलेंस, वार्ड, वैंटीलेटर, आॅक्सीजन एवं मानव संसाधन की व्यवस्था सुनिष्चित कर लें, जिले मे शासकीय एवं निजी अस्पताल कितनी एम्बूलेंस है, इसकी जानकारी वाहन चालक के मोबाइल नम्बर सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रखना सुनिष्चित करंे। जिससे आवष्कतानुसार उनका उपयोग किया जा सकें। कलेक्टर ने सिविल सर्जन एवं सचिव जिला रेडक्रास सोसाइटी को निर्देषित किया कि 2 नई एम्बूलेंस क्रय करना सुनिष्चित करंे, ताकि जयसिंहनगर में एक एम्बूलेंस दी जा सकें।
बैठक मंे डीन मेडिकल काॅलेज डाॅ0 मिलिन्द षिलारकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एम.एस. सागर, सिविल सर्जन डाॅ0 जी.एस. परिहार, मेडिकल काॅलेज के चिकित्सक डाॅ0 नगेन्द्र सिंह, डाॅ0 अभिषेक गौर, डाॅ0 आकाष रंजन सिंह, डीपीओ श्री मनोज लरोकर, जिला टीकाकरण अधिकारी एवं संक्रामक रोग प्रभारी डाॅ0 अंषुमन सोनारे, सीएमओ नगर पालिका श्री अमित तिवारी सहित स्वास्थ्य विभाग के प्रोग्राम अधिकारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी तथा सीडीपीओ उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें