- चला कार्यवाही का डंडा, तो बेनकाब हुआ लाला का फंडा
- राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रुप से अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
(Anil Dwivedi)
शहडोल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट डॉ. सतेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहें अवैध धंधों पर नकेल कसने की लगातार मुहिम जारी है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दिलीप पाण्डेय के निर्देशन में आज तहसील जयसिंहनगर के ग्राम सोंता, ग्राम पंचायत घोरसा में रेत का अवैध कारोबार करते समय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भविष्य भास्कर एवं तहसीलदार दीपक पटेल की टीम ने छापेमार कार्यवाही कर 06 ट्रैक्टर, 02 बड़े ट्रक एवं 01 जेसीबी समेत 10 हाइवा डंप रेत पकडने में बड़ी सफलता हासिल की है। जिला व पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही से मिली इस सफलता ने जहां एक ओर खनिज विभाग की कर्तव्य परायणता को कटघरे में ला खड़ा किया है, वहीं दूसरी ओर रेत ठेकेदार कंपनी वंशिका कांस्ट्रक्शन के विभागीय सांठगांठ, नीचे से ऊपर तक के मैनेजमेंट और खादी की आड़ में लाला के घोटाले का भी पर्दाफाश कर दिया है।
स्मरणीय है कि, जिले में अवैध रेत के उत्खनन एवं परिवहन में लगे कारोबारियों की धर पकड़ के लिए पुलिस एवं जिला प्रशासन कड़ी कार्यवाही कर रहा है और लगातार अवैध कारोबारियों के हौसलें पस्त हो रहे है। इस कड़ी में आज यह बड़ी कार्यवाही करने में सफ लता मिली है।
शहडोल। कलेक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट डॉ. सतेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में जिले में चलाए जा रहें अवैध धंधों पर नकेल कसने की लगातार मुहिम जारी है। इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दिलीप पाण्डेय के निर्देशन में आज तहसील जयसिंहनगर के ग्राम सोंता, ग्राम पंचायत घोरसा में रेत का अवैध कारोबार करते समय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भविष्य भास्कर एवं तहसीलदार दीपक पटेल की टीम ने छापेमार कार्यवाही कर 06 ट्रैक्टर, 02 बड़े ट्रक एवं 01 जेसीबी समेत 10 हाइवा डंप रेत पकडने में बड़ी सफलता हासिल की है। जिला व पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही से मिली इस सफलता ने जहां एक ओर खनिज विभाग की कर्तव्य परायणता को कटघरे में ला खड़ा किया है, वहीं दूसरी ओर रेत ठेकेदार कंपनी वंशिका कांस्ट्रक्शन के विभागीय सांठगांठ, नीचे से ऊपर तक के मैनेजमेंट और खादी की आड़ में लाला के घोटाले का भी पर्दाफाश कर दिया है।
स्मरणीय है कि, जिले में अवैध रेत के उत्खनन एवं परिवहन में लगे कारोबारियों की धर पकड़ के लिए पुलिस एवं जिला प्रशासन कड़ी कार्यवाही कर रहा है और लगातार अवैध कारोबारियों के हौसलें पस्त हो रहे है। इस कड़ी में आज यह बड़ी कार्यवाही करने में सफ लता मिली है।
संयुक्त कार्यवाही दल ने दबोचा
वंशिका कंस्ट्रक्शन के नाम पर विभिन्न लोगोंं द्वारा किये जा रहे अवैध रेत खनन, भंडारण के विरुद्ध जयसिंहनगर तहसील अंतर्गत ग्राम टिहकी, सौता में पुलिस अधीक्षक शहडोल के निर्देशन में अभी तक की सबसे बड़ी की गई। बताया गया कि कार्यवाही के दौरान 06 नग ट्रैक्टर, 2 बड़े ट्रक सहित जेसीबी मशीन अवैध खनन-परिवहन में लिप्त पाए गए। लगभग 20 ट्रैक्टर घने झाडिय़ों का फायदा उठाकर मौके से भाग खड़े हुए कई थानों की पुलिस बल कार्यवाही के दौरान मौके पर तैनात रही। सूत्रों के अनुसार इस अवैध रेत खनन भंडारण का मास्टर माइंड करकी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राकेश तिवारी उर्फ लाला है।
वंशिका कंस्ट्रक्शन के नाम पर विभिन्न लोगोंं द्वारा किये जा रहे अवैध रेत खनन, भंडारण के विरुद्ध जयसिंहनगर तहसील अंतर्गत ग्राम टिहकी, सौता में पुलिस अधीक्षक शहडोल के निर्देशन में अभी तक की सबसे बड़ी की गई। बताया गया कि कार्यवाही के दौरान 06 नग ट्रैक्टर, 2 बड़े ट्रक सहित जेसीबी मशीन अवैध खनन-परिवहन में लिप्त पाए गए। लगभग 20 ट्रैक्टर घने झाडिय़ों का फायदा उठाकर मौके से भाग खड़े हुए कई थानों की पुलिस बल कार्यवाही के दौरान मौके पर तैनात रही। सूत्रों के अनुसार इस अवैध रेत खनन भंडारण का मास्टर माइंड करकी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राकेश तिवारी उर्फ लाला है।
कौन है रेत माफिया लाला
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम किसकी सौदा एवं झांपर नदी में चल रहे रेत के उत्खनन परिवहन के अवैध कारोबार में टिकी निवासी राकेश तिवारी उर्फ लाला का एकछत्र राज्य है। यह वही लाला है जिसकी कई गाड़ियां और जेसीबी मशीन पहले भी रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के दौरान खनिज एवं पुलिस विभाग द्वारा जप्त की जा चुकी हैं।
तगड़े गैंग वाला है लाला
इस पूरे क्षेत्र में रेत के अवैध कारोबार को संचालित कर रहे राकेश तिवारी उर्फ लाला के साथ एक बड़ी गैंग भी कार्यरत है जो रेत ठेकेदार कंपनी और उनके लोगों से हफ्ता महीना वसूलने का कार्य भी करती है। इन्हीं लोगों में से कुछ के ट्रैक्टर हाईवा और जेसीबी मशीनें भी कथित तौर पर वंशिका ग्रुप के बैनर के नीचे रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन कार्य में लगी हुई हैं।
छुटभैये भी लगा रहे डुबकी
स्थानीय जानकार सूत्रों की बातों पर यदि यकीन किया जाए तो लाला महाराज नामक उक्त व्यक्ति ने वंशिका कंस्ट्रक्शन से जहां पर नदी की रेत खदान को पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर ले रखा है और धुआंधार रेत खनन व परिवहन के कार्य में लगा हुआ है। तीसरी निवासी लाला के साथ ही टिहकी, सौता, बराछ, बरकछ के कई लोग जो अपने आप को थोड़ा बहुत भी प्रभावी मानते हैं वह रेत के इस काले कारोबार में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और उन्हें बराबर उनका हिस्सा मिल रहा है।
पाक साफ नहीं वंशिका
वंशिका कंस्ट्रक्शन से जुड़े लोगों द्वारा अक्सर यह कहकर किसी भी मामले से पल्ला झाड़ लिया जाता है कि बरसात के इस सीजन में उनका कारोबार पूर्णतः बंद है। और यदि रेत का परिवहन को भी रहा है तो भंडारित रेट की बिक्री ठेकेदार कंपनी द्वारा की जा रही है। वास्तविकता यह है कि वंशिका कंस्ट्रक्शन या उससे जुड़े लोगों के पास रेत भंडारण के नाम पर कहीं कोई रेट है ही नहीं दो-चार 10 गाड़ियां अगर रेड्डम करके रखी भी गई हैं तो उससे इतना बड़ा परिवहन संभव नहीं है जाहिर है कि भंडारण के आड़ में धुआंधार रेत खनन हो रहा है न सिर्फ सोन नदी बल्कि चूंदी नदी, झांपर नदी, कुनुक नदी,ओदारी नदी सहित विभिन्न नदियों एवं खदानों से वंशिका कंस्ट्रक्शन के गुर्गो द्वारा रेत का अवैध उत्खनन बदस्तूर जारी है। नदियों में बड़ी-बड़ी जेसीबी और पोकलेन मशीनों के माध्यम से रेत खनन कर हाईवा और डंपर में दिन-रात रेत का परिवहन किया जा रहा है। सवाल यह उठता है कि जब कंपनी के पास भंडारित रेत है ही नहीं तो वह विभिन्न लोगों और फर्मों को रेत की बिक्री कहां से कैसे कर रही है। और यदि वंशिका कंस्ट्रक्शन द्वारा रेत का उत्खनन या परिवहन नहीं किया जाता है तो प्रतिदिन सैकड़ों हजारों गाड़ियां वंशिका कंस्ट्रक्शन की टीवी पर कैसे निकल रही हैं।
खद्दरधारी भी सहभागी
पुलिस एवं प्रशासन के संभागीय मुख्यालय में बैठे अधिकारियों या अन्य लोगों को जानकारी हो या ना हो लेकिन क्षेत्रीय नागरिकों एवं सूत्रों का कहना है कि रेत के इस अवैध कारोबार में जयसिंह नगर क्षेत्र के कई बड़े छोटे नेताओं की सक्रिय सहभागिता है यहां तक की इन दिनों नेता ही वंश का कंस्ट्रक्शन की खदानों का संचालन कर रहे हैं इन्हीं में से एक है राकेश तिवारी उर्फ लाला। लाला के अलावा भी कई पूर्व एवं वर्तमान मंडल अध्यक्ष उनके सागर यहां तक की विपक्षी दल के कुछ नेता भी वंशिका कंस्ट्रक्शन द्वारा ली गई खदानों में डुबकी लगाने का अवसर बना रहे और बड़े पैमाने पर रेत का अवैध कारोबार संचालित कर रहे हैं।
सो रहा है खनिज विभाग
जिले में संचालित तमाम रेत खदानों में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से उत्खनन एवं परिवहन बदस्तूर जारी है। आन रिकॉर्ड यह सभी खदानें वंशिका कंस्ट्रक्शन को विभाग द्वारा आवंटित की गई हैं लेकिन ऑफ द रिकॉर्ड अधिकांश खदानें पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर संचालित हैं और उनमें से कई सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा या उनके संरक्षण में कथित गुर्गों द्वारा संचालित की जा रही हैं। खनिज विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को इस बात की पूरी जानकारी है इसके बावजूद भी वह कोई कार्यवाही कर पाने में अपने आप को असमर्थ महसूस कर रहा है। वजह स्पष्ट है ठेकेदार कंपनी द्वारा की जाने वाली सेवा और राजनीतिक दबाव ने विभाग को इस बुरी तरह से पंगु बना दिया है की खनिज विभाग ने कुंभकरण निद्रा कोही अपना परम कर्तव्य मान लिया है।
बेमिसाल कप्तान
शहडोल जिले के संदर्भ में रेत के अवैध कारोबार को रोकने की दिशा में यदि किसी विभाग ने निष्पक्ष रुप से कार्यवाही की है तो निश्चित रूप से उसमें पुलिस विभाग का नाम ही सबसे ऊपर हो सकता है। पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने जिस प्रकार अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के साथ रेत के अवैध कारोबार को नियंत्रित करने की दिशा में सख्त कदम उठाए हैं वह काबिले तारीफ है यदि अन्य संबद्ध विभागों का थोड़ा सा सहयोग उन्हें और मिल जाए तो इस बात पर कोई शंका नहीं है कि यह अवैध कारोबार और रेत माफिया दम तोड़ देगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें